लिस्टिंग पर रहे कमजोर, लेकिन बाद में धमाकेदार फायदा दिए ये स्टॉक  

मुंबई- अडाणी विल्मर की मंगलवार को लिस्टिंग 230 रुपए के अपने इश्यू प्राइस से 4 फीसदी डिस्काउंट पर हुई लेकिन उसी दिन इसमें जोरदार तेजी आती दिखी और इसने इंट्राडे में 271.25 रुपए का अपना इंट्राडे हाई छुआ।  

इस कंपनी का शेयर बुधवार को 20 पर्सेंट ऊपर बढ़कर बंद हुआ। ऐसे कई सारे आईपीओ रहे जो लिस्टिंग में कमजोर रहे पर बाद में अच्छा खासा फायदा दिए। एंजल वन का शेयर 5 अक्टूबर 2020 को 306 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 275 रुपये पर लिस्ट हुआ था। इसके इश्यू प्राइस से 08 फरवरी 2022 तक इसमें 340 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है और यह 1346 रुपए के आसपास नजर आ रहा है। 

इसी तरह बार्बीक्यू नेशन का शेयर 7 अप्रैल 2021 को 500 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 492 रुपए पर लिस्ट हुआ था। इसके इश्यू प्राइस से 08 फरवरी 2022 तक इसमें 176 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है और यह 1380 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। 

रियल्टी कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स का स्टॉक 19 अप्रैल 2021 को 486 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 439 रुपये पर लिस्ट हुआ था। इसके इश्यू प्राइस से 08 फरवरी 2022 तक इसमें 166 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली है और यह 1292 रुपये के आसपास नजर आ रहा है। 

हाल में लिस्ट हुए अडाणी विल्मर की बात करें तो शेयर मार्केट के एक्सपर्ट्स का मनाना है कि यह लॉन्ग टर्म में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। कंपनी की वित्तीय स्थिति बहुत मजबूत है और इसकी ब्रांड पहचान भी मजबूत है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *