कनाडा में हिंदू मंदिरों पर निशाना, 6 मंदिर तोड़े गए
मुंबई- कनाडा में बीते कुछ दिनों से लगातार हिंदू मदिरों को निशाना बनाकर उनमें तोड़फोड़ और लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। पिछले 10 दिन में ही 6 मदिरों को लूटा गया है। उपद्रवी दान पेटियों से कैश चुराने के अलावा मूर्तियों पर सजाए गए आभूषण भी चुरा ले गए। इस मामले में पुलिस की जांच जारी है।
ये घटनाएं 15 जनवरी को हनुमान मंदिर में एक तोड़-फोड़ के साथ शुरू हुईं। वहीं 25 जनवरी को इसी शहर में देवी दुर्गा के मंदिर को तोड़ दिया गया। इन दोनों घटनाओं के बाद उपद्रवियों ने गौरी शंकर मंदिर और जगन्नाथ मंदिर में भी उत्पात मचाया। 30 जनवरी को मिसिसॉगा में हिंदू हेरिटेज सेंटर (HHC) में 2 व्यक्तियों ने दान पेटी और मुख्य कार्यालय में तोड़फोड़ की।
इन घटनाओं को रात 2 से 3 बजे के बीच अंजाम दिया जाता है। CCTV में इन आरोपियों की जो तस्वीर सामने आई है उनमें वो बैकपैक के साथ विंटर गियर लिए हुए और नकाब पहने नजर आ रहे हैं। ये चोर मंदिर में घुसने के बाद दान पेटी में नकदी और देवताओं की पूजा करने वाले आभूषण जैसे कीमती सामान की तलाश करते हैं।
इन घटनाओं पर HHC के पुजारी पंडित यदु नाथ शर्मा ने कहा- सुबह की प्रार्थना की तैयारी करते वक्त भी मुझे डर लगता है। मैं चारों तरफ देखता रहता हूं कि आसपास कोई है तो नहीं। मैं सभी लाइटें चालू रखता हूं और मंदिर खोलने से पहले यह भी देखता हूं खिड़कियों के पास कोई है तो नहीं।