पैरासिटामाल सहित इन 14 दवाईयों पर सरकार ने लगाया प्रतिबंध
मुंबई-सरकार ने 14 फिक्स्ड डोज कंबिनेशन ड्रग्स (एफडीसी) पर पाबंदी लगा दी है। इनमें निमेसुलाइड और पैरासिटामोल डिसपर्सिबल टैबलेट्स, क्लोफेनिरेमाइन मेलिएट और कोडीन सिरप शामिल है। सरकार का कहना है कि इन दवाओं का इस्तेमाल इंसान के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। इन दवाओं के वितरण, निर्माण और बिक्री पर रोक लगा दी गई है।
सरकार ने शुक्रवार को जारी एक नोटिफिकेशन में यह बात कही। सरकार ने एक्सपर्ट कमेटी की सिफारिशों के आधार पर यह कदम उठाया है। आमतौर पर बुखार, सिर दर्द, माइग्रेन, मसल्स पेन, दांतों में दर्द, ऑर्थराइटिस पेन, स्पॉन्डाइलिट्स, ऑस्टियोऑर्थराइटिस, पीरियड का दर्द आदि में निमेसुलाइड और पेरासिटामोल की कंपोजिशन वाली दवाई ली जाती है। इन दवाओं के मनमाने इस्तेमाल से लीवर, किडनी और हार्ट की समस्याएं पैदा हो सकती है।
एफडीसी ड्रग्स ऐसी दवाओं को कहा जाता है जिनमें दो या दो से अधिक एपीआई फिक्स्ड रेश्यो में होती हैं। सरकार ने 2016 में 344 ड्रग कंबिनेशनंस के निर्माण, बिक्री और वितरण पर रोक लगा दी थी। यह फैसला एक एक्सपर्ट कमेटी की सिफारिश पर लिया गया था। इस समिति का गठन सुप्रीम कोर्ट ने किया था। कमेटी का कहना था कि इन दवाओं को किसी साइंटिफिक डेटा के बिना मरीजों को बेचा जा रहा है। दवा बनाने वाली कंपनियों ने इस ऑर्डर को चुनौती दी थी। अभी जिन 14 एफडीसी को बैन किया गया है वे उन्हीं 344 ड्रग कंबिनेशंस का हिस्सा हैं।