LIC की लैप्स पॉलिसी को फिर से करा सकते हैं शुरू, जानिए क्या है तरीका
मुंबई- लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) ने अपने मेगा IPO से पहले अपने पॉलिसीहोल्डर्स के लिए बड़ी पहल की है। दरअसल, एलआईसी ने लैप्स्ड पॉलिसीज के रिवाइवल के लिए एक कैंपेन लॉन्च किया है।
इंश्योरेंस कंपनी ने कहा कि ऐसी पॉलिसीज जो प्रीमियम भुगतान की अवधि के दौरान लैप्स स्थिति में हैं और अभी तक पॉलिसी का समय पूरा नहीं हुआ है, वे इस कैंपेन में रिवाइव की जाने के लिए पात्र हैं। यह कैंपेन 7 फरवरी से 25 मार्च, 2022 तक चलेगा।
यह अभियान इसलिए भी अहम है, क्योंकि वर्तमान कोविड के दौरान में मृत्यु संरक्षण पर जोर दिया है। कंपनी ने कहा, यह कैंपेन एलआईसी के पॉलिसीहोल्डर्स के लिए अपनी पॉलिसी रिवाइव करने, लाइफ कवर को फिर से शुरू करने और अपने परिवार के लिए फाइनेंशियल सिक्योरिटी सुनिश्चित करने के लिए एक अच्छा अवसर है।
इसके साथ ही, भुगतान किए गए कुल प्रीमियम के आधार पर, टर्म एश्योरेंस और हाई रिस्क प्लान्स को छोड़कर लेट फी में कंसेशन का आफर दिया जा रहा है। हालांकि, मेडिकल की जरूरतों पर कोई छूट नहीं है। इलिजिबल हेल्थ और माइक्रो इंश्योरेंस प्लान भी लेट फी में कंसेशन के पात्र हैं।
1 लाख रुपए तक कुल प्रीमियम वाली पारम्परिक और हेल्थ पॉलिसीज के लिए, इंश्योरेंस कंपनी लेट फी में 20 फीसदी तक की छूट दे रही है, जिसकी अधिकतम सीमा 2,000 रुपए है। इसी प्रकार, 3 लाख रुपए से ज्यादा के प्रीमियम के लिए, 3,000 रुपये की सीमा के साथ 30 फीसदी का कंसेशन का ऑफर दिया जा रहा है। एलआईसी माइक्रो इंश्योरेंस प्लान्स के लिए लेट फी पर पूरी तरह कंसेशन की पेशकश कर रही है।