शहरी इलाकों में बेरोजगारी दर 9.8 पर्सेंट से घटकर 7.2 फीसदी पर पहुंची
मुंबई- शहरी इलाकों में 15 साल और इससे ऊपर के लोगों में बेरोजगारी दर जुलाई-सितंबर में घटकर 7.2 फीसदी पर आ गई है। एक साल पहले इसी अवधि में यह 9.8 फीसदी थी। राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) की ओर से बृहस्पतिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल जुलाई-सितंबर में बेरोजगारी दर इसलिए ज्यादा थी क्योंकि कोरोना प्रतिबंध लागू थे।
आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-जून, 2022 में बेरोजगारी की दर 7.6 फीसदी थी। पीरियाडिक लेबर फोर्स सर्वे (पीएलएफएस) के मुताबिक, महिलाओं में जुलाई-सितंबर के दौरान बेरोजगारी दर शहरी इलाकों में 9.4 फीसदी रही जो एक साल पहले समान अवधि में 11.6 फीसदी और अप्रैल-जून, 2022 में 9.5 फीसदी थी। पुरुषों में इसी दौरान बेरोजगारी की दर 6.6 फीसदी थी जो एक साल पहले 9.3 और अप्रैल-जून, 2022 में 7.1 फीसदी थी। आंकड़ों में कहा गया है कि शहरी इलाकों में कामगारों की भागीदारी दर 47.9 फीसदी जुलाई-सितंबर में थी जो एक साल पहले 46.9 फीसदी थी। अप्रैल-जून, 2022 में 47.5 फीसदी थी।