टाटा ग्रुप का यह शेयर रोज अपर सर्किट में, देखिए क्या है भाव
मुंबई-टाटा ग्रुप की टेलिकॉम सेक्टर में काम करने वाली कंपनी टाटा टेलीसर्विसेस महाराष्ट्र में कल फिर 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया। कंपनी का स्टॉक 164 रुपए के भाव पर पहुंच गया है। गुरूवार को यह 156 रुपए पर बंद हुआ था।
बीते 1 साल की शेयर बाजार रैली में टाटा ग्रुप के कई कंपनियों के शेयरों ने जोरदार तेजी दिखाई है। इनमें सबसे आगे जो नाम हैं, उनमें टाटा टेलिसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड (TTML) है। बीते 1 साल में इस कंपनी के स्टॉक ने निवेशकों को 690 फीसदी रिटर्न दिया है। इस दौरान 21 रुपए का शेयर बढ़कर 164 रुपये का हो गया है।
कंपनी ने तय किया है कि उसने अपने AGR ड्यू को इक्विटी में बदलने का फैसला वापस ले लिया है। इस खबर के बाद एक बार फिर TTML के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। 3 दिन से यानी 2, 3 और 4 फरवरी को शेयर में लगातार 5 फीसदी का अपर सर्किट लग रहा है। कंपनी का कहना है कि कंपनी द्वारा जो कैलकेलुशन किया गया था, उसके हिसाब से कन्वर्जन के लिए एलिजिबल इंटरेस्ट अमाउंट बहुम कम है। इस वजह से कंपनी ने यह फैसला किया है।
टाटा टेलीसर्विसेज महाराष्ट्र टाटा ग्रुप की ऐसी कंपनी है, जिसे लगातार घाटा उठाना पड़ रहा है। मौजूदा वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में कंपनी को 313.63 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। कंपनी को पिछले 3 साल से कारोबार में लगातार नुकसान हुआ है। लेकिन इसका असर शेयर पर आता नहीं दिख रहा है। शेयर में लगातार तेजी बनी हुई है। कंपनी के स्टॉक ने बीते 6 महीने में 270 फीसदी, 1 साल में 690 फीसदी और 5 साल में 2560 फीसदी के करीब रिटर्न दिया है। 5 साल की बात करें तो शेयर का भाव 6 रुपये से बढ़कर 164 रुपए पर पहुंच गया है।
टाटा टेलिसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड में दिसंबर तिमाही तक प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 74.4 फीसदी है। विदेशी निवेशकों की हिस्सेदारी 0.2 फीसदी से बढ़कर दिसंबर तिमाही में 0.8 फीसदी हो गई है। वहीं दिसंबर तिमाही में इसमें म्यूचुअल फंड ने भी 0.2 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी है। टाटा टेलिसर्विसेज महाराष्ट्र लिमिटेड कनेक्टिविटी और कम्युनिकेशन सॉल्यूशंस मार्केट की लीडिंग कंपनियों में शामिल है।