बीएसई सेंसेक्स 2026 तक जाएगा एक लाख के पार 

मुंबई- बीएसई सेंसेक्स 2026 के अंत तक 100,000 तक का स्तर छू सकता है। जेफरीज के क्रिस्टोफर वुड ने कहा कि अगले पांच साल में सेंसेक्स 100,000 का स्तर छू सकता है। 

हमारा यह मानना है कि अगले 5 साल में प्रति शेयर आय में 15 फीसदी की ग्रोथ और 5 साल का औसत एवरेज मल्टीपल 19.4 के लेवल पर रहेगा। वर्तमान में सेंसेक्स 58,669 पर नजर आ रहा है। हमारा मानना है कि अगले 5 साल में यह 70 फीसदी की बढ़त दिखा सकता है। दूसरे शब्दों में इसमें सालाना आधार पर 11 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। 

क्रिस्टोफर भारत के हाउसिंग मार्केट में 7 साल बाद आए अपट्रेन्ड को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। उनका मानना है कि इसके चलते प्राइवेट कैपिटल एक्सपेन्डीचर में बड़े आधार वाली रिकवरी देखने को मिलेगी। जिसके चलते आगे कंपनियों के अर्निंग में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी और बढ़ते ब्याज दरों के दौर में भी स्टॉक मार्केट मजबूती दिखाने में भी कामयाब रहेगा। 

उन्होंने इस बात की ओर संकेत किया कि अमेरिका के सेंट्रल बैंक द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी 2 बड़े जोखिम है। हालांकि वह भारतीय इक्विटी बाजारों पर यूएस फेड की मौद्रिक नीतियों को लेकर बहुत चितिंत नहीं है लेकिन उनका मानना है कि कच्चे तेल की कीमतों में बढ़त निश्चित तौर पर भारतीय इकोनॉमी को झटका देगी। 

उनका यह भी कहना है कि अक्टूबर के रिकॉर्ड हाई से करीब 5 फीसदी टूटने के बाद भारतीय स्टॉक मार्केट में किसी और बड़ी गिरावट का जोखिम नहीं है। भारतीय बाजार में हाल में आई गिरावट निवेशकों को अच्छे शेयरों में खरीद का मौका दे रही है। भारत में हाउसिंग सेक्टर में आई वर्तमान तेजी अगर इकोनॉमी में प्राइवेट कैपेक्स साइकिल में तेजी लाने में कामयाब रहती है , जैसी की 2002-03 में हुआ था, तो भारत एक बार फिर एशिया का सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाला स्टॉक मार्केट बन जाएगा।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *