HDFC लिमिटेड को दिसंबर तिमाही में 3270 करोड़ का मुनाफा
मुंबई- हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन यानी HDFC लिमिटेड को दिसंबर 2021 को समाप्त तीसरी तिमाही में मुनाफा सालाना आधार पर 11.4 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 3,260.7 करोड़ रुपए पर रहा है। जो कि 2,524.9 करोड़ रुपए के अनुमान से काफी ज्यादा है।
देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी के मुनाफे में टैक्स खर्च में आई गिरावट का सबसे बड़ा योगदान रहा है। तीसरी तिमाही में कंपनी के टैक्स पर होने वाला खर्च सालाना आधार पर 826.7 करोड़ रुपये से घटकर 787.5 करोड़ रुपये पर आ गया है।
तीसरी तिमाही में एचडीएफसी की ब्याज आय सालाना आधार पर 7 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4,284 करोड़ रुपये पर रही है जो कि 4,107 करोड़ रुपये से ज्यादा है। कंपनी के इंडिविजुअल लोन बिजनेस में मजबूती के चलते कंपनी के ब्याज आय में उम्मीद से ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी के इंडिविजुअल लोन बिजनेस एसेट अंडर मैनेजमेंट के आधार पर तीसरी तिमाही मे 16 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कंपनी के इंडिविजुअल लोन कारोबार में मजबूती की वजह से तीसरी तिमाही में इसका AUM सालाना आधार पर 12 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 6..2 लाख करोड़ पर पहुंच गया है।