टेलीकॉम सेक्टर के शेयरों पर कोर्ट के फैसले का मिला-जुला असर, कंपनियों के एमडी को देना होगा एफिडेविट
मुंबई- सुप्रीम कोर्ट के एजीआर पर फैसले से टेलीकॉम कंपनियों के शेयरों पर मिला-जुला असर दिखा है। कोर्ट के फैसले के बाद वोडाफोन आइडिया का शेयर 17 प्रतिशत से ज्यादा गिरा है। यह 8.50 रुपए पर कारोबार कर रहा है। भारती एयरटेल का शेयर 6.5 प्रतिशत बढ़कर 545 रुपए पर कारोबार कर रहा था। रिलायंस कम्युनिकेशन का शेयर 3.32 प्रतिशत बढ़कर 2.49 रुपए पर कारोबार कर रहा था। टाटा कम्युनिकेशन का शेयर मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था।
कोर्ट ने कहा है कि टेलीकॉम कंपनियों के एमडी एक एफिडेविट सबमिट करें। इसके साथ ही उन्हें एजीआर का पेमेंट भरने तक बैंक गारंटी भी रखनी होगी। उधर दिवालिया हो चुकी कंपनियों पर 40 हजार करोड़ रुपए एजीआर का बाकी है। इसमें एयरसेल पर 12,289 करोड़ रुपए, वीडियोकॉन पर 1,376 करोड़ रुपए और रिलायंस कम्युनिकेशन पर 25,119 करोड़ रुपए बाकी है। टेलीकॉम कंपनियों पर एजीआर के रूप में कुल बकाए में से वोडाफोन आइडिया और जियो ही पैसा भर रही हैं।
चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही अप्रैल जून के दौरान वोडाफोन ने 25,460 करोड़ रुपए का घाटा दिखाया था। जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह घाटा 4,874 करोड़ रुपए का था। विश्लेषकों का कहना है कि अभी तक एयरसेल, आरकॉम और वीडियोकॉन के बारे में कोर्ट ने कुछ नहीं कहा है। हालांकि भारती एयरटेल और जियो को लेकर विश्लेषक कहते हैं कि यह इनके लिए एक अच्छा फैसला है। उधर दूसरी ओर जिन बैंकों का एक्सपोजर इन टेलीकॉम कंपनियों में है, उनके शेयरों पर इसका कोई असर नहीं दिखा है।