यस बैंक का फायदा तिमाही में 77 पर्सेंट बढ़कर 266 करोड़ रुपए हुआ

मुंबई- YES बैंक ने तीसरी तिमाही यानी अक्टूबर-दिसंबर 2021 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी किए। प्राइवेट सेक्टर के इस बैंक ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसका शुद्ध फायदा सालाना आधार पर 77 फीसदी उछलकर 266 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 151 करोड़ रुपये था। यस बैंक के शेयर शुक्रवार 21 जनवरी को NSE पर, 0.36 फीसदी बढ़कर 13.85 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुए। पिछले एक साल में यस बैंक के शेयरों की कीमत 18.53 फीसदी टूटी है। 

यस बैंक की प्रोविजनिंग दिसंबर तिमाही में 82.1 फीसदी घटकर 375 करोड़ रुपये पर आ गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,089 करोड़ रुपये था। हालांकि बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) में गिरावट दर्ज की गई। बैंक ने बताया की तीसरी तिमाही में उसका NII 31 फीसदी घटकर 1,764 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,560 करोड़ रुपये था। यस बैंक का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) तीसरी तिमाही में 2.4 फीसदी रहा, जो सितंबर तिमाही में 2.2 फीसदी और पिछले साल के दिसंबर तिमाही में 3.4 फीसदी था। 

YES बैंक का ग्रॉस-NPA रेशियो दिसंबर तिमाही में बेहतर होकर 14.7 फीसदी रहा, जो इसकी ठीक पिछले तिमाही में 15 फीसदी और पिछले वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 15,4 फीसदी थी। बैंक की टोटल बैंलेंस शीट दिसंबर तिमाही में पहली बार 3 लाख करोड़ रुपए के पार गई। बैंक ने बताया कि दिसंबर तिमाही में उसकी कुल बैलेंस शीट 1.1 फीसदी बढ़कर 3,04,597 करोड़ रुपये की रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2,60,062 करोड़ रुपये थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *