3 महीने में एक लाख का निवेश बन गया इस शेयर में ढाई लाख रुपए

मुंबई- सस्ते शेयर में निवेश करना काफी जोखिम पूर्ण माना जाता है। बाजार के छोटी सी भी हलचल का इन पर भारी असर पड़ता है। लेकिन ऐसे निवेशक जो खरीदे, बेचों और भूल जाओं की रणनीति पर काम करते है उनके लिए इस तरह के हाई वौलेटिलिटी और कम लिक्विड वाले स्टॉक पर काफी फायेदमंद साबित हो सकते है। लेकिन इसके लिए शर्त यह है कि कंपनी का बिजनेस मॉडल मजबूत होना चाहिए और वह बुनियादी तौर पर बेहतर स्थिति में होनी चाहिए।  

SEL मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का शेयर एक ऐसा ही शेयर है। पिछले 3 महीनों में यह मल्टीबैगर पेनी स्टॉक 35 पैसे से बढ़कर 87.45 रुपए पर आ गया है यानी 27 अक्टूबर 2021 से 21 जनवरी 2022 तक इस स्टॉक ने लगभग 24900 फीसदी का रिटर्न दिया है। SEL मैन्युफैक्चरिंग के शेयर प्राइस हिस्ट्री पर नजर डालें तो इस मल्टीबैगर पेनी स्टॉक ने पिछले 5 ट्रेडिंग सेशन में लगातार 5 फीसदी का अपरसर्किट हिट किया है। इस दौरान इस स्टॉक ने अपने शेयरधारकों को 21.50 फीसदी का रिटर्न दिया है।  

इस स्टॉक में 2022 के मल्टीबैगर स्टॉक बनने की पूरी संभावना है। इस साल अब तक यह शेयर 44.40 रुपए से बढ़कर 87.45 रुपए पर आ गया है यानी इस दौरान इसने अपने शेयरधारकों को 97 फीसदी का रिटर्न दिया है। यह स्टॉक 2021 का भी मल्टीबैगर स्टॉक साबित हुआ था। 2021 में यह शेयर 30.30 रुपये से बढ़कर 87.45 रुपये पर आ गया था और इसमें 190 फीसदी की तेजी देखने को मिली थी। 

पिछले 2 महीनों में यह मल्टीबैगर स्टॉक 27.45 रुपये से बढ़कर 87.45 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर आ गया है। 2 महीने में इसमें लगभग 220 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। हालांकि पिछले 3 महीने के इसकी चाल पर नजर डालें तो यह शेयर 35 पैसे से बढ़कर 87.45 रुपये पर आ गया है यानी इस अवधि में इसमें 250 गुने की बढ़ोतरी देखने को मिली है। 

अगर किसी निवेशक ने इस में 1 हफ्ते पहले 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसे 1.21 लाख रुपए मिल रहे होतें। वहीं अगर किसी निवेशक ने इस साल के पहले कारोबारी दिन इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसको 1.97 लाख रुपये मिल रहें होते। वहीं अगर किसी ने 1 महीने पहले इस स्टॉक में 1 लाख रुपये लगाए होते तो आज उसे 3.20 लाख रुपये मिल रहे होते। 

किसी व्यक्ति ने 3 महीने पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में 1 लाख रुपये होते तो आज उसको 2.50 लाख रुपये मिल रहे होते। टेक्सटाइल कंपनी समूह Arr Ess एक प्राइवेट लिमिटेड के प्रमोटरों की SEL मैन्युफैक्चरिंग में करीब 75 फीसदी हिस्सेदारी है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *