एक्सिस बैंक ने FD पर बढ़ाया ब्याज दर, जानिए अब कितना मिलेगा
मुंबई- निजी सेक्टर के बैंक एक्सिस बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposits -FDs) की ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है। एक्सिस बैंक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अलग-अलग अवधि में FD मुहैया कराता है।
बैंक ने कुछ अवधि की ब्याज दरों में बदलाव किया है। हालांकि फिक्स्ड डिपॉजिट को निवेश के लिहाज से सुरक्षित और मुनाफे वाला माना जाता है। लेकिन बीते कुछ साल में FD पर ब्याज दरें कम हुई हैं। लिहाजा लोगों की रूचि कम हुई है। 2 करोड़ रुपए से कम जमा पर नए बदलाव के बाद एक्सिस बैंक 7 दिनों और 29 दिनों के बीच मैच्योरिटी के साथ FD पर 2.50 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है।
30 दिन और 3 महीने से कम FD पर 3 फीसदी और 3 महीने और 6 महीने से कम FD पर 3.5 फीसदी ब्याज ऑफर कर रहा है। वहीं, 6 महीने और 11 महीने 25 दिन से कम की अवधि में मैच्योर होने वाली FD के लिए एक्सिस बैंक 4.40 फीसदी ब्याज दे रहा है। 11 महीने 25 दिन से ज्यादा और 1 साल 5 दिन में मैच्योर होने वाली जमाओं पर 5.10 फीसदी की दर है। इसी तरह 2 साल से ज्यादा और 30 महीने से कम पर 5.40 फीसदी की दर से ब्याज मिल रही है। 5 साल से ऊपर और 10 साल से कम पर बैंक 5.75 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। 15 महीने से 16 महीने के बीच 5.20% जबकि 18 महीने से 2 साल के बीच 5.25 पर्सेट ब्याज मिलेगा।