एक्सिस म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड
मुंबई- एक्सिस म्यूचुअल फंड ने निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स फंड लॉन्च किया है। यह एक ओपन एंडेड इंडेक्स फंड है जो निफ्टी नेक्स्ट 50 ट्रैकिंग करेगा। इसके फंड मैनेजर जिनेश गोपानी हैं। यह 7 जनवरी को खुला है और 21 जनवरी को बंद होगा।
कंपनी ने प्रेस बयान में बताया कि इसमें कम से कम 5 हजार रुपए का निवेश किया जा सकता है। इस फंड में निवेश करने वाले निवेशकों को निफ्टी की टॉप 50 कंपनियों के आगे वाली कंपनी में निवेश करने का मौका मिलेगा। निफ्टी नेक्स्ट 50 इंडेक्स निफ्टी 100 इंडेक्स में से 50 कंपनियों पर फोकस करेगा। यह 51 से 100 के बीच की कंपनियां होंगी।
हाल के माहौल में तमाम कंपनियो ने तमाम कदम उठाए हैं। इसमें मजबूत फंडिंग, मैनेजमेंट की पेडिग्री, नए बिजनेस मॉडल आदि हैं। कंपनी के एमडी चंद्रेश निगम ने कहा कि एक्सिस म्यूचुअल फंड लगातार अपनी फिलॉस्फी पर फोकस कर रहा है। यह बेहतर प्रोडक्ट की डिजाइन कर रहा है। एक्सिस निफ्टी नेक्स्ट 50 फंड ऐसे समय में लांच किया जा रहा है, जब निवेशक पैसिव रणनीति को समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि लंबे समय में निवेश करने वालों के लिए यह एक उपयुक्त प्रोडक्ट है।