ये शेयर्स बन गए लॉर्ज कैप, देखिए इन स्टॉक की नई लिस्ट

मुंबई- एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया यानी एंफी ने अपनी 6 महीने की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें कई शेयर्स लार्ज कैप में आ गए हैं जबकि कई मिड कैप में चले गए हैं। इस लिस्ट का मतलब यह होता है कि इसमें म्यूचुअल फंड का निवेश बढ़ जाता है जिससे शेयर्स में तेजी और गिरावट दोनों आ सकती है।

नई लिस्ट के मुताबिक, ज़ोमैटो, नायका, पेटीएम और पॉलिसीबाजार समेत नौ अन्य इंटरनेट कंपनियों को मिडकैप से लार्जकैप कैटेगरी में प्रमोट कर दिया गया है। एडलवाइस की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। इसके अलावा, अन्य कंपनियों में IRCTC (इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन), माइंडट्री, SRF, टाटा पावर, एंफेसिस, ग्रोदरेज प्रॉपर्टीज, मैक्रोटेक डेवलपर्स, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स और JSW एनर्जी शामिल हैं। ये भी लार्ज कैप में आ गए हैं।

यह लिस्ट फरवरी से जुलाई 2022 तक प्रभावी रहेगी। एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया को सेबी के निर्देश के मुताबिक हर छह महीने में कंपनियों के वर्गीकरण की समीक्षा करनी पड़ती है। इसमें लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप कंपनियों की रिवाइज्ड लिस्ट जारी की जाती है।

एडलवाइस अल्टरनेटिव रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, 20 शेयरों को लार्ज कैप से मिड कैप में डाउनग्रेड किया गया है। इस लिस्ट में बंधन बैंक, बॉश, चोलामंडलम इन्वेस्ट एंड फिन, पीएंडजी हाइजीन एंड हेल्थ केयर , अरबिंदो फार्मा, NMDC, ल्यूपिन, बैंक ऑफ बड़ौदा, बायोकॉन, कोलगेट-पामोलिव इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, हनीवेल ऑटोमेशन इंडिया, यस बैंक स्टार हेल्थ एलाइड इंश्योरेंस, क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी, नुवोको विस्टास कॉर्प, आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी, जीआर इंफ्राप्रोजेक्ट्स, एप्टस वैल्यू हाउसिंग फाइनेंस इंडिया और देवयानी इंटरनेशनल स्टॉक शामिल हैं।

इसके अलावा, गुजरात फ्लोरोकेमिकल्स, हैप्पीस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, नेशनल एल्युमीनियम कंपनी, ट्राइडेंट , प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स, ग्रिंडवेल नॉर्टन और सीजी पावर और इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस जैसे शेयरों को स्मॉल कैप कैटेगरी से मिडकैप कैटेगरी में प्रमोट किया गया है।

ब्रोकरेज फर्म ने 20 शेयरों को मिडकैप कैटेगरी से स्मॉलकैप में डाउनग्रेड किया है। इन शेयरों में फीनिक्स मिल्स, एलेम्बिक फार्मा, मणप्पुरम फाइनेंस, ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स, एक्साइड इंडस्ट्रीज, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस, वैबको इंडिया, अपोलो टायर्स, ज़ायडस वेलनेस, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, कैस्ट्रोल इंडिया, एफ़ल इंडिया, सुवेन फार्मा, इंडिगो पेंट्स, सिटी यूनियन बैंक, RBLबैंक, वैभव ग्लोबल, जुबिलेंट फार्मा, धानी सर्विसेज और अमारा राजा बैटरीज शामिल हैं।

एडलवाइस अल्टरनेटिव रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही लिस्टेड 32 शेयरों को स्मॉल-कैप कैटेगरी में शामिल किया गया था, जिसमें सैफायर फूड्स, गो फैशन, एमी ऑर्गेनिक्स, रेटगेन ट्रैवल टेक, सुप्रिया लाइफसाइंस, मेट्रो ब्रांड्स, केमप्लास्ट सनमार, सीई इंफो सिस्टम्स, ग्लेनमार्क लाइफ साइंस, मेडप्लस हेल्थ सर्विसेज, लेटेंट व्यू एनालिटिक्स, इंडिया पेस्टिसाइड्स, सीएमएस इंफो सिस्टम्स, फिनो पेमेंट्स बैंक, रोलेक्स रिंग्स, पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजीज, आनंद राठी वेल्थ और श्रीराम प्रॉपर्टीज आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *