200 रेलवे स्टेशन पर बिल पेमेंट, रिचार्ज की सुविधा मिलेगी

मुंबई- आने वाले दिनों में जल्द ही आप 200 रेलवे स्टेशन पर काफी सारी सुविधाएं हासिल कर सकेंगे। रेलटेल ने इस सुविधा को शुरु किया है। इसमें बिल पेमेंट से लेकर रिचार्ज और आधार तथा पैन कार्ड जैसी सेवाएं मिलेंगी।

इस कियॉस्क का नाम रेलवायर साथी कियॉस्क होगा। रेलवायर रेलटेल का रिटेल ब्रॉडबैंड सेवा का ब्रांड है। रेल वायर साथी CSC कियॉस्क वाराणसी सिटी और प्रयागराज सिटी स्टेशन पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू हो चुका है। इसी तरह के 200 रेलवे स्टेशन को चुना जाएगा। रेलटेल ने रेलवायर के नाम से करीबन 6090 स्टेशंस पर अपना पब्लिक वाई-फाई लगाया है। इसमें से 5 हजार ग्रामीण एरिया में हैं।

रेलटेल की योजना देश भर के 200 रेलवे स्टेशन पर इस तरह के कियॉस्क लगाने की है। यहां पर आप आधार और पैन कार्ड का फॉर्म भर सकेंगे। यहां तक कि कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) की मदद से टैक्स भी भर सकते हैं। यह स्कीम CSC –e गवर्नेंस सर्विसेस इ्ंडिया और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इँफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय की साझेदारी में शुरू होगी।

इसमें CSC की सभी सेवाएं मिलेंगी। ट्रेन, हवाई और बसों के टिकट से लेकर आधार कार्ड, वोटर कार्ड, मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल पेमेंट आदि की सुविधा होगी। बैंकिंग सेवाओं से लेकर बीमा और अन्य सेवाएं भी इसमें दी जाएंगी।

इन 200 रेलवे स्टेशन में से 44 दक्षिण मध्य रेलवे जोन में, 20 उत्तर फ्रंटियर रेलवे, 13 पूर्व मध्य रेलवे, 15 पश्चिमी रेलवे, 25 उत्तरी रेलवे, 12 पश्चिम सेंट्रल रेलवे, 13 पूर्व रेलवे और 56 उत्तरी पूर्वी रेलवे जोन में होंगे।

रेलटेल के चेयरमैन पुनीत चावला ने कहा कि गांव वाले क्षेत्र में लोगों को तमाम e-गवर्नेंस सेवाओं में मुश्किलें आती हैं। ऐसे में यह रेल वायर साथी कियॉस्क इन लोगों के लिए एक डिजिटल सेवाओं के लिहाज से अच्छी मदद करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *