ये 7 शेयर दे सकते हैं भारी मुनाफा, जानिए कौन से हैं स्टॉक
मुंबई- मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में क्रमश: 37 प्रतिशत और 60 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ब्रॉडर इंडेक्सेस ने मेन इंडेक्सेस को पछाड़ दिया। ऐसे में चॉइस ब्रोकिंग द्वारा वर्ष 2022 के लिए टॉप 7 स्टॉक यहां दिए गए हैं।
च्वाइस ब्रोकिंग ने कहा कि एयरटेल का शेयर 956 रुपए तक जा सकता है। यानी इसमें आज के भाव से 41 पर्सेंट से ज्यादा का फायदा मिल सकता है। यह शेयर अभी 676 रुपए पर कारोबार कर रहा है। एयरटेल के घरेलू मोबाइल व्यवसाय के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है। इसके अलावा एंटरप्राइजेस को डिजिटल समाधान प्रदान करने वाला इसका एयरटेल बिजनेस वर्टिकल कंपनी के लिए अगला विकास इंजन हो सकता है। इसलिए इन्होंने इस 956 रुपये के टारगेट के साथ खरीदारी की राय दी है।
जीवन बीमा कंपनी एचडीएफसी लाइफ का शेयर 30.3 पर्सेंट का फायदा दे सकता है। यह शेयर 833 रुपए तक जा सकता है। यह अभी 639 रुपए पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकिंग हाउस को उम्मीद है कि कंपनी इस क्षेत्र में अनुकूलता आने और एक्साइड लाइफ डील के बाद अपने प्रदर्शन मेट्रिक्स में सुधार करेगी। लिहाजा इस पर 833 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह दी है।
हिंदुस्तान यूनिलीवर का शेयर अभी 2,302 रुपए पर है। यह 2821 रुपए तक जा सकता है। यानी इसमें 22.6 पर्सेंट का फायदा मिलने की उम्मीद है। च्वाइस ब्रोकिंग ने कहा कि महामारी संबंधी प्रतिबंधों में राहत के साथ, शहरी बाजारों में खपत में सुधार अच्छी गति से जारी रहा। कुल मिलाकर हम कम समय में कुल मांग में सुधार को लेकर आशावादी हैं। मजबूत फंडामेंटल के बावजूद, पिछले तीन महीनों में एचयूएल के शेयर लगभग 16.2 प्रतिशत गिरे हैं।
निजी सेक्टर के बड़े बैंक आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 900 रुपए तक जा सकता है। यह 22 पर्सेंट का फायदा दे सकता है। यह अभी 736 रुपए पर कारोबार कर रहा है। महामारी के चुनौतियों के बावजूद पिछले कुछ वर्षों में बैंक की बिजनेस ग्रोथ और मुनाफे में उल्लेखनीय सुधार नजर आया है। ब्रोकिंग फर्म 900 रुपये के लक्ष्य मूल्य के साथ स्टॉक को बाय रेटिंग दे रहा है।
एक साल के टॉप पर पहुंचा इंफोसिस के शेयर का भाव 2,150 रुपए तक जा सकता है। अभी यह 1866 रुपए पर है। इसमें 15 पर्सेंट का फायदा मिलने की उम्मीद ब्रोकिंग हाउस ने जताई है। कंपनी अपने सेक्टर में लीडरशिप की भूमिका में दिखाई दे सकती है और इसका आउटलुक मजबूत है। लार्सन एंड टूब्रो के शेयर में 19 पर्सेंट का फायदा मिल सकता है। यह शेयर 2220 रुपए तक जा सकता है। यह अभी 1866 रुपए पर कारोबार कर रहा है। एल एंड टी को सरकार के लगातार इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण पर फोकस के रवैये से फायदा होगा।