प्रोटीन ई गव टेक आईपीओ 6 नवंबर से, प्राइस बैंड 752-792 रुपये है भाव
मुंबई- सिटीजन सेंट्रिक ई-गवर्नेंस सॉल्यूशंस डेवलपर प्रोटीन ई गव का आईपीओ सोमवार, 6 नवंबर को खुलेगा। कंपनी ने इश्यू का प्राइस बैंड 752-792 रुपये प्रति शेयर तय किया है। निवेशक 8 नवंबर तक इस आईपीओ में पैसा लगा सकते है। वहीं, एंकर निवेशक 3 नवंबर को बोली लगा सकेंगे। कंपनी 18 इक्विटी शेयरों और उसके गुणकों के लॉट साइज में शेयर जारी करेगी।
प्रोटीन ई गव टेक आईपीओ के माध्यम से 490.33 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। यह आईपीओ पूरी तरह से बिक्री पेशकश (OFS) पर आधारित है। कंपनी लगभग 61.90 लाख इक्विटी शेयरों की पेशकश करेगी। पहले कंपनी को NSDL ई-गवर्नेंस इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम से जाना जाता था। चूंकि यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) पर आधारित है, इसलिए जुटाई गई सारी रकम शेयर बिक्री करने वाले शेयरधारकों के पास जाएगी।
कंपनी ने 1.5 लाख इक्विटी शेयर कंपनी के योग्य कर्मचारियों के लिए रिजर्व किए हैं, जिन्हें प्रति शेयर 75 रुपये की छूट मिलेगी। योग्य संस्थागत बोलीदाताओं (QIBs) को शुद्ध पेशकश का 50 प्रतिशत मिलेगा, जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 15 प्रतिशत शेयर आरक्षित होंगे। खुदरा निवेशकों के पास शुद्ध ऑफर में 35 प्रतिशत का कोटा है।
30 जून, 2023 को समाप्त अवधि के लिए, कंपनी ने 233.17 करोड़ रुपये के रेवेन्यू के साथ 32.21 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। 31 मार्च, 2023 को समाप्त वित्तीय वर्ष के लिए कंपनी का मुनाफा 783.87 करोड़ रुपये के रेवेन्यू के साथ 107.04 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी दो दशकों से अधिक समय से सिटीजन सेंट्रिक ई-गवर्नेंस सॉल्यूशंस विकसित करने के व्यवसाय में लगी हुई है। इसने भारत में पूंजी बाजार के विकास के लिए राष्ट्रीय बुनियादी ढांचे के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और भारत में कुछ सबसे महत्वपूर्ण तकनीकी बुनियादी ढांचे को लागू किया है।