RBL बैंक के CEO को जबरन छुट्‌टी पर भेजा गया, नया CEO नियुक्त

मुंबई- RBL बैंक के बोर्ड ने बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) विश्ववीर आहूजा के “तत्काल प्रभाव से छुट्टी पर जाने” के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।  

इसके साथ ही बोर्ड ने बैंक के वर्तमान एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर राजीव आहूजा को नया अंतरिम एमडी और CEO नियुक्त किया है। RBL बैंक ने शनिवार को स्टॉक एक्सचेंजों को भेजे एक फाइलिंग में यह जानकारी दी। आरबीएल से पहले, आहूजा 2001 से 2009 तक बैंक ऑफ अमेरिका में भारत के एमडी और सीईओ थे। 

बैंक ने कहा कि राजीव आहूजा की नियुक्ति के लिए “नियामक और दूसरे अप्रूवल” लेने अभा बाकी है। बैंक ने आगे कहा कि “उनकी नियुक्ति के नियम और शर्तें और सैलरी में कोई बदलाव नहीं होगा।” शनिवार को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की हुई बैठक में यह फैसले लिए गए। विश्ववीर आहूजा 2010 से एमडी और सीईओ के रूप में RBL बैंक की अगुआई कर रहे थे। 

इस साल की शुरुआत में, RBL बैंक ने आहूजा को बैंक के शीर्ष पर तीन साल के कार्यकाल के लिए नियुक्त करने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से मंजूरी मांगी थी। हालांकि, RBI ने आरबीएल को सिर्फ एक साल तक उनका कार्यकाल बढ़ाने की अनुमति दी थी, जिसकी शुरुआत 30 जून, 2021 से शुरू होनी थी। विश्ववीर आहूजा को देश के अनुभवी बैंकरों में गिना जाता है, जिनके पास फाइनेंस, रिस्क मैनेजमेंट, ह्यूमन रिसोर्स और बिजनेस मैनेजमेंट में बैंकिंग में करीब 40 वर्षों का अनुभव है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *