पिट रही हैं झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनियां, मेट्रो ब्रांड ने भी दिया घाटा
मुंबई- दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली कंपनियां निवेशकों को निराश कर रही हैं। मेट्रो ब्रांड के शेयर की आज स्टॉक एक्सचेंज पर IPO प्राइस की तुलना में 13% नीचे लिस्टिंग हुई। आज इसका शेयर स्टॉक एक्सचेंज पर 436 रुपए पर लिस्ट हुआ। लिस्टिंग के बाद यह शेयर हालांकि 13% बढ़कर 499 रुपए पर चला गया। फिर भी यह IPO के प्राइस से नीचे ही कारोबार कर रहा है।
लिस्टिंग से पहले यह शेयर ग्रे मार्केट में 60-70 रुपए प्रति शेयर डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा था। मेट्रो ब्रांड का इश्यू 485 से 500 रुपए पर आया था। इसका फाइनल प्राइस 500 रुपए तय किया गया। मेट्रो ब्रांड 1,367 करोड़ रुपए जुटाने के लिए बाजार में उतरी थी। 10-14 दिसंबर के बीच इसे केवल 3.64 गुना का रिस्पांस मिला था। इसमें रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से का केवल 1.13 गुना ही पैसा लगाया था।
राकेश झुनझुनवाला के निवेश की यह दूसरी कंपनी है जो इस साल स्टॉक एक्सचेंज पर खराब प्रदर्शन की है। इससे पहले स्टार हेल्थ एंड अलायड इंश्योरेंस का शेयर भी 6% डिस्काउंट पर लिस्ट हुआ था। 7,249 करोड़ रुपए बाजार से जुटाने के लिए यह उतरी थी और महज 85% ही इसका IPO भर पाया था। यह IPO 900 रुपए पर आया था और लिस्टिंग 845 रुपए पर हुई थी। अभी तो यह शेयर 800 रुपए के नीचे पहुंच गया है। यानी निवेशकों को दोनों IPO में घाटा हुआ है।
उधर, सीएमएस इंफो के इश्यू को आज दूसरे दिन तक केवल 50% का रिस्पांस मिला है। कंपनी 1100 करोड़ रुपए जुटाएगी और इसके लिए उसने 205 से 216 रुपए का भाव तय किया है। इसी तरह डाटा पार्टनर्स के शेयर की लिस्टिंग 24 दिसंबर को होगी। कंपनी ने 588 करोड़ रुपए बाजार से जुटाया था। इसका मूल्य 555 से 585 रुपए तय किया गया था। इसे 119 गुना का रिस्पांस मिला। इसका IPO 14 से 16 दिसंबर के बीच आया था। मेडप्लस के शेयर की लिस्टिंग 23 दिसंबर को होगी। इसने IPO के जरिए 1398 करोड़ रुपए जुटाया है। इसका मूल्य 780 से 796 रुपए प्रति शेयर था। इसे कुल 52.59 गुना का रिस्पांस मिला था। रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से की तुलना में केवल 5.24 गुना पैसा लगाया।