इस हफ्ते 4 कंपनियां आईपीओ ला रहीं, तेगा ने दिया 66% का फायदा
मुंबई- इस हफ्ते कुल 4 कंपनियां IPO लेकर आ रही हैं। जबकि दो कंपनियों का इश्यू इस हफ्ते भी खुला रहेगा। उधर तेगा इंडस्ट्रीज का शेयर आज लिस्ट हुआ। यह इश्यू प्राइस की तुलना में 66.23% ज्यादा भाव पर लिस्ट हुआ और 753 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इसका प्राइस बैंड 443 से 453 रुपए था। कंपनी को 200 गुना का रिस्पांस मिला था।
मेडप्लस हेल्थ सर्विस का IPO खुला है जो बुधवार को बंद होगा। इसका मूल्य 780 रुपए से 796 रुपए तय किया गया है। कंपनी बाजार से 1,398 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसमें कम से कम 18 शेयर्स के लिए निवेश करना होगा। रेवेन्यू और स्टोर के मामले में यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी फार्मेसी रिटेलर है। यह फार्मा और वेलनेस प्रोडक्ट को बनाती है जिसमें मेडिसिन, विटामिन, मेडिकल डिवाइस, टेस्ट किट और होम और पर्सनल केयर जैसे प्रोडक्ट शामिल हैं।
जून 2021 तक कंपनी के पास कुल 2,165 रिटेल स्टोर थे। 2021 मार्च तक इसका रेवेन्यू 3,090 करोड़ रुपए का था जबकि फायदा 63 करोड़ रुपए था। डाटा पार्टनर्स का IPO कल खुलकर 16 दिसंबर को बंद होगा। यह कंपनी 588 करोड़ रुपए जुटाएगी। इसका मूल्य 555 से 585 रुपए तय किया गया है। इसमें कम से कम 25 शेयर्स के लिए आप निवेश कर सकते हैं।
यह कंपनी 1985 में बनी थी जो रक्षा और एरोस्पेस के सेक्टर में काम करती है। इसका रेवेन्यू मार्च 2021 तक 226 करोड़ रुपए और फायदा 55 करोड़ रुपए था। एक साल पहले 160 करोड़ रुपए का रेवेन्यू और लाभ 21 करोड़ रुपए था।
एचपी अधेसिव का इश्यू 15 से खुलकर 17 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी बाजार से 125.96 करोड़ रुपए जुटाएगी। कंपनी में कम से कम एक लॉट यानी 50 शेयर्स के लिए निवेश कर सकते हैं। इसका मूल्य 262 से 274 रुपए तय किया गया है। इसके प्रोडक्ट ढेर सारे सेक्टर जैसे प्लंबिंग और ड्रेनेज और कंस्ट्रक्शन के काम में आते हैं। 31 मार्च 2021 के वर्ष तक कंपनी का रेवेन्यू 123 करोड़ रुपए जबकि फायदा 10 करोड़ रुपए था। 2020 में इसे 4.6 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।
सुप्रिय लाइफ साइंसेस का इश्यू 16 से खुलकर 20 दिसंबर को बंद होगा। कंपनी 265 से 274 रुपए के भाव पर इश्यू लाएगी। कंपनी बाजार से 700 करोड़ रुपए जुटाने के लिए उतरेगी। यह कंपनी एक्टिव फार्मा इंग्रेडिएंट्स (API) बनाती है। 31 मार्च 2021 तक इसके पास 38 API प्रोडक्ट थे। 86 देशों में यह अपने प्रोडक्ट का निर्यात करती है। 31 मार्च 2021 तक इसका रेवेन्यू 396 करोड़ रुपए जबकि फायदा 123 करोड़ रुपए था।
सीई इंफो सिस्टम का इश्यू का आज बंद होगा। शुक्रवार को दूसरे दिन यह पूरी तरह से भर गया था।। अंतिम दिन इसे अच्छा रिस्पांस मिल सकता है। मेट्रो ब्रांड का इश्यू मंगलवार को बंद होगा। यह शुक्रवार को खुला था।
रेटगेन ट्रैवल के शेयर्स की लिस्टिंग 17 दिसंबर को होगी। इसका इश्यू गुरुवार को बंद हुआ था। इसे केवल 17 गुना का रिस्पांस मिला। रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से का 8 गुना ज्यादा निवेश किया। कंपनी ने 405 से 425 रुपए भाव रखा था। यह बाजार से 1,335 करोड़ रुपए जुटाने के लिए उतरी थी। आनंद राठी के इश्यू की लिस्टिंग 14 दिसंबर को होगी। आनंद राठी का इश्यू 9.78 गुना भरा था।
बाजार में हर महीने 10 लाख से ज्यादा निवेशक आ रहे
इस साल बाजार में निवेशकों की संख्या जमकर बढ़ी है। 2021 सितंबर में 15.6 लाख नए निवेशक बाजार से जुड़े। 2020 सितंबर में 7.5 लाख निवेशक जुड़े थे। इस साल अप्रैल में 10.3 लाख, मई में 14.8 लाख, जून में 14.9 लाख, जुलाई में 15.4 लाख, अगस्त में 14.9 लाख निवेशक जुड़े। पिछले साल अप्रैल में 4.1 लाख, मई में 4.2 लाख, जून में 5.6 लाख, जुलाई में 6.7 लाख और अगस्त में 8.2 लाख निवेशक जुड़े थे।