सितंबर में जियो के 1.9 करोड़ ग्राहक टूटे, एयरटेल को हुआ फायदा
मुंबई- जियो टेलीकॉम को बड़ा झटका लगा है। टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) की सितंबर की रिपोर्ट में देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो को बड़ा नुकसान हुआ है। सितंबर में जियो से 19 मिलियन (1.9 करोड़) ग्राहक अलग हो गए। इसी महीने वीआई इंडिया (वोडाफोन आइडिया) से भी 10.77 लाख यूजर्स अलग हो गए।
एक तरफ जहां जियो और वीआई से ग्राहक अलग हुए, तो इसका फायदा भारती एयरटेल को मिला। सितंबर में एयरटेल से 2.74 लाख ग्राहक जुड़े। रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर में एयरटेल के ग्राहकों की संख्या बढ़कर 35.44 करोड़ हो गई, जो अगस्त में 35.41 करोड़ थी।
सितंबर में जियो ने भले ही ग्राहक खोए, लेकिन उसकी प्रति ग्राहक कमाई (ARPU) बढ़ी है। जून तिमाही में जियो ने हर ग्राहक से महीने का 138 रुपए कमाया था। सितंबर तिमाही में अब 144 रुपए हो गया है। हालांकि एयरटेल हर महीने एक ग्राहक से 155 रुपए कमाती है। यह कमाई 165 रुपए हो सकती है क्योंकि एयरटेल ने प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान की कीमतें बढ़ा दी हैं।
एयरटेल के सब्सक्राइबर्स की संख्या 29.85 फीसदी से 30.4 फीसदी पहुंची है। वहीं वोडाफोन आइडिया का आंकड़ा 22.84 फीसदी से 23.15 फीसदी तक पहुंचा गया। जियो का मार्केट शेयर 37.40 फीसदी से 36.43 फीसदी हो गया है। एयरटेल ग्राहकों की जेब पर सबसे ज्यादा भार उस वक्त आएगा, जब वे 365 दिन की वैलिडिटी वाला 2999 रुपए का रिचार्ज कराते हैं। इस प्लान पर अब 501 रुपए ज्यादा लग रहे हैं।
इस प्लान की पुरानी कीमत 2498 रुपए थी। कंपनी का दूसरा महंगाप्रीपेड प्लान 1799 रुपए का हो गया है, ये प्लान भी 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान की पुरानी कीमत 1498 रुपए थी, यानी अब ग्राहक को 301 रुपए ज्यादा खर्च करने होंगे।