एचडीएफसी बैंक के शेयर में 1 लाख का निवेश बना 1.70 करोड़ रुपए
मुंबई- HDFC Bank के शेयरों ने मंगलवार को 1725 रुपए का अपना ऑल टाइम हाई टच किया। इसके शेयरों ने 1650 रुपए का अपना ब्रेकआउट पार कर लिया है और अब उम्मीद है कि यह 1800 रुपए का लेवल टच कर सकता है। इस शेयर में लंबे समय से बने रहने वाले निवेशकों को काफी फायदा हुआ है।
अगर आपने 1999 में HDFC बैंक के शेयरों में 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज इसकी वैल्यू 1.70 करोड़ रुपए होती। वहीं अगर आपने 5 साल पहले इसमें 1 लाख रुपए का निवेश किया होता तो आज इसकी वैल्यू 2.65 लाख रुपए होती। बाजार के जानकारों के मुताबिक, HDFC बैंक के शेयरों में आगे और तेजी आ सकती है। बैंक ने सितंबर तिमाही के नतीजे मजबूत दिए हैं जिससे आगे इसमें और तेजी आएगी। इसके साथ ही बैंक ने 1650 रुपए का अपना ब्रेकआउट भी तोड़ दिया है।
HDFC बैंक की प्राइस हिस्ट्री के मुताबिक, पिछले एक महीने में इसने 8% का रिटर्न दिया है। इस दौरान HDFC बैंक के शेयर 1559 रुपए से बढ़कर 1680 रुपए तक जा चुके हैं। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयर 1200 रुपए से बढ़कर 1680 रुपए तक पहुंच गए हैं। इस दौरान शेयरहोल्डर्स को 40% का रिटर्न मिला।
इसी तरह पिछले 5 साल में HDFC बैंक के शेयर 635 रुपए से बढ़कर 1680 रुपए तक पहुंच गए हैं। इस दौरान निवेशकों को 165% का रिटर्न मिला। पिछले 22 साल का रिटर्न देखें तो जिनके पास यह शेयर है वो मालामाल हो चुके हैं। HDFC Bank का शेयर 15 अक्टूबर 1999 को 9.82 रुपए पर बंद हुआ था और अब इसका शेयर प्राइस 1680 रुपए पर पहुंच गया है। यानी 16950% का रिटर्न दिया है। कुछ ब्रोकरेज हाउसइसे 1750-1800 रुपए के टारगेट के साथ खरीदने की सलाह दे रहे हैं।

