मोदी सरकार ने दिया पेट्रोल पंप खोलने का मौका, जानिए कैसे खोल सकते हैं

मुंबई- अगर आप पेट्रोल पंप खोलना चाहते हैं तो आपके पास अच्छा मौका है। मोदी सरकार ने पेट्रोल पंप खोलने के लिए नियमों को थोड़ा नरम कर दिया है। मोदी सरकार ने पेट्रोल पंप मालिकों को पेट्रोल और डीजल की सेल शुरू करने से पहले ईवी चार्जिंग स्टेशन (EV charging station) और सीएनजी आउटलेट स्थापित करने की अनुमति दी गई है। 

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय ने अपने आठ नवंबर 2019 के आदेश के बारे में कहा कि नई संस्थाओं द्वारा पेट्रोल पंप लगाने के नियमों में ढील दी गई है। इस आदेश में पेट्रोल पंपों के लिए नए वैकल्पिक ईंधन जैसे CNG, LNG या पेट्रोल और डीजल की रिटेल सेल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग पॉइंट भी लगा सकेंगे। यानी एक ही पेट्रोल पंप पेट्रोल, डीजल, CNG के साथ इलेक्ट्रिक कार के लिए चार्जिंग स्टेशन लगा पाएंगे।  

मंत्रालय ने 5 अक्टूबर को दिये नोटिस में कहा कि हालांकि एक अधिकृत इकाई को पेट्रोल और डीजल के लिए अपना रिटेल आउटलेट लगाने की जरूरत होगी। पेट्रोल पंप यूनिट में कम से कम एक नए वैकल्पिक ईंधन जैसे CNG, जैव ईंधन, LNG की सेल के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग प्वाइंट आदि की सुविधा भी देनी होगी। नये नियम मिनिमम 250 करोड़ रुपये के नेटवर्त वाली कंपनी को पेट्रोल और डीजल की रिटेल सेल के लिए आवेदन की इजाजत देता है। 

नवंबर  2019 की नीति के तहत अभी तक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, आईएमसी लिमिटेड, ऑनसाइट एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, असम गैस कंपनी, एम के एग्रोटेक, आरबीएमएल सॉल्यूशंस इंडिया लिमिटेड और मानस एग्रो इंडस्ट्रीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर को पेट्रोल पंप लगाने का लाइसेंस दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *