300 से 350 रुपए पर लिस्ट हो सकता है पारस डिफेंस का शेयर
मुंबई- ग्रे मार्केट में पारस डिफेंस के शेयर्स की जबरदस्त मांग है। खबर है कि यह शेयर 1 अक्टूबर को 300 से 350 रुपए के बीच लिस्ट हो सकता है। यानी आईपीओ के भाव से करीबन दोगुना भाव पर यह लिस्ट हो सकता है।
कंपनी के इश्यू का अपर प्राइस बैंड 175 रुपए था। कंपनी के अनलिस्टेड शेयर अपने इश्यू प्राइस से 143% ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। पारस डिफेंस के IPO को निवेशकों का शानदार रिस्पॉन्स मिला है। यह ओवरआल करीब 304 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल निवेशकों के लिए इसमें 35% हिस्सा रिजर्व था और आखिरी दिन यह करीब 113 गुना भरा।
इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व था, जो 170 गुना के करीब भरा है। वहीं नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए 15% हिस्सा रिजर्व था, जो करीब 928 गुना भरा। कंपनी के शेयर 1 अक्टूबर को एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे। कंपनी IPO से जुटाए फंड का इस्तेमाल मशीनरी और इक्विपमेंट की खरीदारी में और कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में करेगी। साथ ही कर्ज का भुगतान करने और जनरल कॉर्पोरेट पर्पज के लिए भी फंड का इस्तेमाल किया जाएगा।
मुंबई स्थित पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी लिमिटेड डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक पल्स प्रोटेक्शन सॉल्यूशन और हैवी इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कारोबार करती है। कंपनी सरकारी कंपनियों जैसे भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड, भारत डायनामिक लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को सर्विस देती है। इसके अलावा कंपनी का बेल्जियम, इजराइल और साउथ कोरिया जैसे देशों में कारोबार है। नवी मुंबई और ठाणे में इसकी प्रोडक्शन यूनिट है।