100 रुपए में भी खरीद सकते हैं सोना, जानिए कौन-कौन से ज्वेलर्स दे रहे हैं

मुंबई- सोना को अब आप 100 रुपए में भी खरीद सकते हैं। आप टाटा के तनिष्क से लेकर कल्याण ज्वैलर्स तक से सोना खरीद सकते हैं और उसकी डिलीवरी भी ले सकते हैं। लेकिन डिलीवरी आप तभी ले पाएंगे जब आपका निवेश कम से कम एक ग्राम सोने की कीमत जितना हो जाएगा। 

ज्वैलर्स त्योहारी सीजन को देखते हुए सोना ऑनलाइन बेचने के लिए कई तरह के ऑफर ला रहे हैं। वे इंटरनेट के जरिए खरीदारी को लेकर सहजता बढ़ने से सोने की ऑनलाइन बिक्री पर बड़ा दाव लग रहे हैं। कल्याण ज्वैलर्स के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर रमेश कल्याणरमन बताते हैं, ‘सोने में म्यूचुअल फंड के SIP जैसे निवेश विकल्प में खास तौर पर युवा ग्राहकों की दिलचस्पी बढ़ी है।’ 

सोने में काफी कम रकम से निवेश शुरू करने की सुविधा तनिष्क से लेकर पीसी ज्वैलर्स जैसे ज्वैलरी कंपनियां तक दे रही हैं। बात यह है कि पिछले साल कोविड-19 के चलते लगाए गए लॉकडाउन से ज्वैलर्स का कामकाज ठप हो गया। ऐसे में ज्वैलर्स ने कारोबार के पारंपरिक तरीकों से अलग ऑनलाइन मोड पर ध्यान देना शुरू कर दिया। 

तनिष्क, कल्याण ज्वैलर्स, पीसी ज्वैलर और सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स जैसे ज्वैलर्स 100 रुपए तक में सोना खरीदने का ऑप्शन दे रहे हैं। वे इतनी कम रकम में सोने की खरीदारी का ऑफर अपनी वेबसाइट पर दे रहे हैं या उसके लिए उन्होंने डिजिटल गोल्ड प्लेटफॉर्म्स से करार किए हैं। डिजिटल मोड में सोने की खरीद-फरोख्त का कॉन्सेप्ट नया नहीं है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *