पिरामल ग्रुप ने डीएचएफएल को खरीदा, कर्जदाताओं को दिया 38 हजार करोड़
मुंबई- दीवान हाउसिंग फाइनेंस कंपनी (DHFL) के अधिग्रहण का काम पूरा हो गया है। पिरामल एंटरप्राइजेज ने DHFL के लिए 38 हजार करोड़ रुपए चुकाए हैं। इस प्रक्रिया के तहत DHFL का विलय पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड (PCHFL) में होगा।
पिरामल एंटरप्राइजेज ने बताया कि DHFL के अधिग्रहण के लिए 38 हजार करोड़ में से 34,250 करोड़ रुपए पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस (PCHFL) ने कैश दिए हैं जबकि 3800 करोड़ रुपए के नॉन-कंवर्टिबल डिबेंचर्स इश्यू किए हैं। DHFL के लगभग 70,000 लेनदार थे। DHFL के लेंडर्स अपना 46% पैसा रिज्योलूशन के जरिए रिकवर कर रहे हैं। वैल्यू के लिहाज से देखें तो रिज्योलूशन के लिए गई किसी कंपनी को पहली बार यह कीमत मिली है।
पिरामल एंटरप्राइजेज यूज्ड कार और टू-व्हीलर लोन जैसी सेवाएं प्रदान करती है। कंपनी व्यावसायिक और ऑनलाइन कोर्स के लिए एजुकेशन लोन, कंस्ट्रक्शन फाइनेंस की आवश्यकता को पूरा करने के लिए स्मॉल बिल्डर फाइनेंस, अनसिक्योर्ड बिजनेस लोन और पर्सनल लोन देती है।
जनवरी 2021 में DHFL के 94% क्रेडिटर्स या कर्ज देने वालों ने पिरामल के रिज्योलूशन प्लान के सपोर्ट में वोट किया था। यह ट्रांजैक्शन पूरा करने के लिए RBI, CCI, NCLT की भी मंजूरी लेनी पड़ी। विलय के बाद जो नई कंपनी बनेगी उस पर 100% पिरामल एंटरप्राइजेज का अधिकार होगा।