एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के शेयर्स में 7 पर्सेंट की गिरावट आई
मुंबई- एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के शेयर्स में बुधवार को 7 पर्सेंट की गिरावट आई। हालांकि बाजार बंद होते समय यह शेयर 5 पर्सेंट से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुआ। 9 सितंबर को यह शेयर 3300 रुपए पर था, जो अब 2900 रुपए पर आ गया है।
बुधवार को सुबह में एचडीएफसी म्यूचुअल फंड का शेयर 7 पर्सेंट गिर कर 2,871 रुपए पर चला गया था। दरअसल एचडीएफसी में स्टैंडर्ड लाइफ 3 हजार करोड़ रुपए के शेयर को बेचना चाहती है। एक्सचेंज के आंकड़ों के मुताबिक, 1.16 करोड़ शेयर्स में बदलाव हुआ था। यह एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के कुल शेयर्स का करीबन 5.19 पर्सेंट हिस्सा है।
शेयर्स में बदलाव 2,878 रुपए के भाव पर हुआ था। कहा जा रहा है कि स्टैंडर्ड लाइफ ने एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के शेयर्स में डील की और इसका मूल्य 2,870 रुपए था। यह मंगलवार को बंद हुए शेयर के भाव की तुलना में 6.68 पर्सेंट कम था। स्टैंडर्ड लाइफ इन्वेस्टमेंट के पास एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के 21.23 पर्सेंट शेयर हैं।