अमेजन सहित 22 वित्तीय कंपनियां अब कर सकेंगी आधार वेरिफिकेशन
मुंबई- वित्त मंत्रालय ने अमेजन पे (इंडिया) और हीरो फिनकॉर्प सहित 22 वित्तीय कंपनियों को आधार संख्या के जरिये ग्राहकों के वेरिफिकेशन करने की अनुमति दी है। मंत्रालय ने एक अधिसूचना में कहा कि ये कंपनियां अब आधार नंबर का उपयोग करके ग्राहकों की पहचान और लाभार्थी मालिकों के विवरण को वेरीफाई कर सकेंगी।
इन 22 वित्तीय कंपनियों में गोदरेज फाइनेंस, आदित्य बिड़ला हाउसिंग फाइनेंस, टाटा मोटर्स फाइनेंस सॉल्यूशन, आईआईएफएल फाइनेंस और महिंद्रा रूरल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड व अन्य शामिल हैं। ये 22 कंपनियां पहले से ही पीएमएलए के तहत संस्थाओं की रिपोर्टिंग कर रही हैं।
मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम के तहत निर्धारित सत्यापन के अन्य तरीकों में आधार अधिनियम के तहत ऑफलाइन सत्यापन, पासपोर्ट का उपयोग और कोई अन्य आधिकारिक रूप से मान्य दस्तावेज या पहचान के तरीके शामिल हैं।