प्रधानमंत्री मोदी के पास 1.86 करोड़ का एफडी, अमित शाह की संपत्ति 1 साल में 10 करोड़ बढ़ी
मुंबई- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर बाजार में एक भी रुपया नहीं लगाया है। उनके नाम 1.86 करोड़ रुपए का फिक्स्ड डिपॉजिट और 8.9 लाख रुपए के नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSS) हैं। डेढ़ लाख रुपए की बीमा पॉलिसी और 2012 में खरीदे गए 20,000 रुपए के L&T इन्फ्रास्ट्रक्चर के बॉन्ड भी हैं।
मोदी 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद से कोई नई प्रॉपर्टी नहीं खरीदी है। 31 मार्च 2021 को मोदी के पास 3.07 करोड़ रुपए की संपत्ति थी। इस हिसाब से सालभर पहले 2.85 करोड़ रुपए की उनकी नेटवर्थ में 22 लाख रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इसकी वजह एसबीआई की गांधीनगर ब्रांच में चल रही उनकी एफडी की वैल्यू में हुआ इजाफा है।
मोदी के हलफनामे के मुताबिक, 31 मार्च को उनके पास 1.86 करोड़ रुपए की FD थी, जिनकी वैल्यू सालभर पहले 1.6 करोड़ रुपए थी। PM के पास कोई गाड़ी नहीं है। मोदी के पास 1.48 लाख रुपए कीमत की चार सोने की अंगूठियां हैं। इनके बैंक खाते में 1.5 लाख रुपए हैं और 36,000 रुपए की नकदी है। उनके पास 2002 में खरीदा गया एक मकान है जिसकी कीमत अभी 1.1 करोड़ रुपए है। कुल 14,125 वर्ग फुट के इस मकान में उनकी पूरी नहीं, बल्कि एक चौथाई हिस्सेदारी है।
जब अटल बिहारी वाजपेयी प्रधानमंत्री थे तब सरकार ने फैसला किया था कि हर वित्त वर्ष के अंत में सभी केंद्रीय मंत्री स्वेच्छा से अपनी संपत्तियों और देनदारियों की जानकारी देंगे। इसका मकसद राजनेताओं के जीवन में ज्यादा पारदर्शिता लाना था। यह जानकारी सार्वजनिक है और पीएम की वेबसाइट के जरिए हासिल की जा सकती है।
गृहमंत्री अमित शाह मोदी सरकार के सबसे अमीर मंत्री हैं। 31 मार्च 2021 को उनकी नेटवर्थ लगभग 38 करोड़ रुपए थी। पिछले साल 28.63 करोड़ रुपए रही इनकी नेटवर्थ में 9.28 करोड़ रुपए का उछाल आया है। शाह के पास 10 अचल संपत्तियां हैं और सभी गुजरात में हैं। उनकी अपनी कमाई से खरीदी और मां से विरासत से मिली संपत्ति की कुल कीमत 13.56 करोड़ रुपए है। उनकी अपनी खरीदी प्रॉपर्टीज की मार्केट वैल्यू 5.71 करोड़ रुपए जबकि विरासत में मिली संपत्ति 7,85,00,000 रुपए की है।