माइंडस्पेस बिजनेस पार्क रिट का आईपीओ 11 प्रतिशत बढ़कर 304 रुपए पर हुआ लिस्ट, 275 रुपए था इश्यू प्राइस
(अर्थलाभ संवाददाता)
मुंबई- माइंडस्पेस बिजनेस पार्क रिट का आईपीओ शुक्रवार को बीएसई पर 10.55 प्रतिशत बढ़कर लिस्ट हुआ। इसका इश्यू प्राइस 275 रुपए था जबकि यह एक्सचेंज पर 304 रुपए पर लिस्ट हुआ। भारतीय बाजार में यह महज दूसरा रिट आईपीओ है। इससे पहले एंबेसी ऑफिस ने पिछले साल 5,000 करोड़ रुपए का आईपीओ लाया था।
माइंडस्पेस बिजनेस पार्क रिट आईपीओ के जरिए 4,500 करोड़ रुपए कंपनी ने जुटाई थी। यह आईपीओ 13 गुना भरा था। 27 से 29 जुलाई के दौरान यह खुला था और कंपनी ने 6.77 करोड़ इक्विटी शेयरों को जारी किया था। जबकि निवेशकों से आवेदन 87.78 करोड़ शेयरों के लिए मिला था।
एक्सचेंज के मुताबिक इसमें इंस्टीट्यूशनल कैटेगरी के हिस्से को 10.71 गुना रिस्पांस मिला था। बता दें कि रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (रिट) वैश्विक बाजारों में बहुत ही प्रसिद्ध इंस्ट्रूमेंट है। हालांकि भारत में यह कुछ साल पहले ही लांच हुआ था, पर अभी भी इसे कोई खास सफलता नहीं मिली है। इसके जरिए रियल एस्टेट सेक्टर को पूंजी जुटाने के लिए मदद करना था।
माइंडस्पेस रिट ने वित्त वर्ष 2017-23 के दौरान शुद्ध ऑपरेटिंग इनकम में 17 प्रतिशत ग्रोथ की उम्मीद की है। कंपनी दक्षिण भारत में अपनी पैठ जमाए रखी है। रिट से जुटाए गए पैसे का उपयोग कंपनी कुछ कर्ज चुकाने में और कुछ विस्तार पर खर्च करेगी। इसके आईपीओ के मर्चेंट बैंकर्स में मोर्गन स्टेनली, डीएसपी मेरिल लिंच, एक्सिस कैपिटल, सिटीग्रुप, जे एम फाइनेंशियल, कोटक महिंद्रा कैपिटल आदि थे।