यस बैंक का शेयर 9 महीने में 49 पर्सेंट गिरा, 11 रुपए पर कर रहा है कारोबार
मुंबई- यस बैंक काशेयर पिछले 6 महीनों में 49% तक गिर चुका है। 11 दिसंबर 2019 को यह शेयर 52 हफ्तों का हाइएस्ट लेवल टच किया था। इस दौरान लार्जकैप और मिड कैप बैंकिंग शेयरों में रैली आई लेकिन यस बैंक का शेयर अपने उसी स्तर पर है।
9 सितंबर को यस बैंक के शेयर 10.95 रुपए पर बंद हुए थे। बैंक अपने 12 रुपए के पब्लिक ऑफर प्राइस से भी नीचे ट्रेड कर रहा है। यस बैंक ने जुलाई 2020 में एफपीओ से 15000 करोड़ रुपए जुटाए थे। पिछले 9 महीनों में बीएसई इंडेक्स में 20 फीसदी की रैली आई है। इस दौरान सेंसेक्स 27% बढ़ा है। जबकि मिडकैप इंडेक्स 41% और स्मॉलकैप इंडेक्स 58% तक बढ़ा है।
इस दौरान बेंचमार्क इंडेक्स रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया। वहीं निफ्टी-50 ने भी 17400 का अहम लेवल टच कर लिया। इन 9 महीनों में BSE सेंसेक्स ने 58500 रुपए का अहम लेवल टच कर लिया। मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि यस बैंक शायद ही अगले कुछ महीनों में 20 रुपए का लेवल टच कर पाएगा। यस बैंक ने दिसंबर 2020 में 20 रुपए का लेवल टच किया था। बाजार के जानकारों ने कहा कि जब तक यस बैंक में नए ग्रोथ की संभावनाएं नहीं बढ़ती हैं तब तक निवेश नहीं करना चाहिए। यस बैंक के शेयरों में निवेश काफी रिस्की है और इसमें तेजी आने पर शेयर से बाहर निकलना चाहिए।