अडानी समूह के तीन शेयर अब एएसम से होंगे बाहर, एक्सचेंज का फैसला  

मुंबई- अडानी ग्रुप की तीन कंपनियों के शेयरों को एडिशनल सर्विलांस मैसर्स (ASM) से हटा दिया जाएगा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने शुक्रवार को यह घोषणा की। जिन 3 अडानी शेयरों को ASM से हटाया जाएगा, वे अडानी टोटल गैस लिमिटेड, अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड और अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड हैं।  

इन तीनों शेयरों को 15 मई से एएसएम से हटा दिया जाएगा। बीएसई-एनएसई ने अडानी टोटल गैस और अडानी ट्रांसमिशन को 24 मार्च को एएसएम फ्रेमवर्क की दूसरी स्टेज से पहली स्टेज में ट्रांसफर किया था। 

अडानी ट्रांसमिशन क्यूआईपी रूट से पैसा जुटाने की तैयारी कर रही है। अडानी ट्रांसमिशन इसी रूट से 8,500 करोड़ रुपये जुटाएगी। शनिवार को कंपनी ने कहा कि उसके बोर्ड ने बाजार से 8,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है। वहीं, अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट रूट से 12,500 करोड़ रुपये जुटाएगी। 

एमएससीआई इंडिया इंडेक्स से अडानी ग्रुप की दो कंपनियां बाहर आने वाली हैं। MSCI ने गुरुवार को कहा था कि अडानी ग्रुप की दो कंपनियां अडानी टोटल गैस और अडानी ट्रांसमिशन 31 मई को MSCI इंडिया इंडेक्स छोड़ देंगी। इससे इन कंपनियों से बड़ी निकासी होनी की आशंका है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *