इन पांच बैंकों ने जमा पर बढ़ाई ब्याज दर, 9.5 पर्सेंट तक मिल रहा ब्याज
मुंबई- लंबे वक्त तक फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में इजाफा होने के बाद कई बैंकों ने इसमें कटौती करना शुरू कर दिया है। मगर कई ऐसे स्मॉल फाइनेंस बैंक हैं जो वरिष्ठ नागरिकों को महंगाई को मात देने वाली ब्याज दरें ऑफर कर रहे हैं। इन बैंकों में सीनियर सिटीजन को एफडी स्कीम पर 9 से 9.50 फीसदी ब्याज दर मिल रहा है।
यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर 4.50 फीसदी से लेकर 9.50 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। बैंक सबसे ज्यादा ब्याज 9.50 फीसदी ब्याज दर 1001 दिन की एफडी पर दे रहा है। वहीं सामान्य ग्राहकों को 4.50 फीसदी लेकर 9.00 फीसदी तक ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक भी सीनियर सिटीजन को अपनी एफडी स्कीम पर तगड़ा रिटर्न ऑफर कर रहा है। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर 3.60 फीसदी से लेकर 9.11 फीसदी ब्याज दर दे रहा है। सबसे अधिक ब्याज दर यानी 9.11 फीसदी का 750 दिन की एफडी पर सीनियर सिटीजन को मिल रहा है।
ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक भी 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर 4.50 फीसदी से लेकर 9.50 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। बैंक द्वारा सबसे अधिक ब्याज यानी 9 फीसदी का रिटर्न 2 से 3 साल की अवधि पर ऑफर किया जा रहा है।
जना स्मॉल फाइनेंस बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.50 फीसदी से लेकर 9.00 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर कर रहा है। बैंक सबसे अधिक ब्याज दर यानी 9 फीसदी का रिटर्न वरिष्ठ नागरिकों को 2 से तीन साल की एफडी पर मिल रहा।
सीनियर सिटीजन को सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक द्वारा एफडी स्कीम पर शानदार ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है जो महंगाई को मात देने में सक्षम है। बैंक 4.50 फीसदी से लेकर 9.10 फीसदी तक ब्याज दर 7 दिन से लेकर 10 साल की एफडी पर ऑफर कर रहा है। बैंक द्वारा अधिकतम ब्याज दर 15 महीने से लेकर 2 साल की एफडी पर ही दिया जा रहा है।