HSBC म्यूचुअल फंड ने HSBC मिड कैप फंड लॉन्च किया
मुंबई- HSBC म्यूचुअल फंड ने HSBC मिड कैप फंड लॉन्च किया है। यह NFO 20 सितंबर को बंद होगा। यह एक ओपन एंडेड इक्विटी स्कीम है जो मिड कैप स्टॉक में मुख्य रूप से निवेश करेगी। इस स्कीम का लक्ष्य लंबी अवधि में इक्विटी और इक्विटी से जुड़े साधनों में निवेश कर निवेशकों के पैसों में बढ़त करना है। यह निफ्टी मिड कैप 150 इंडेक्स का पालन करेगा। कंपनी कुल पैसों का करीबन 65% पैसा मिड कैप स्टॉक में निवेश करेगी।
निवेश के लिए कंपनी 4 बातों पर फोकस करेगी। इसमें कंपनियों की बिजनेस की क्वालिटी, मैनेजमेंट की क्वालिटी, आय की क्वालिटी मुख्य रूप से शामिल होगी। कंपनी के CEO रवि मेनन ने कहा कि हमारा मानना है कि मिड कैप स्टॉक एक विविधीकृत निवेश का अवसर देते हैं। इस फंड में कम से कम 5 हजार रुपए का निवेश किया जा सकता है।
एचएसबीसी के इस फंड का बेंचमार्क निफ्टी मिड कैप 150 इंडेक्स होगा। इसके फँड मैनेजर अंकुर अरोरा हैं। फंड हाउस इनोवेटिव और नई उम्र वाली कंपनियों में निवेश करेगा। अंकुर अरोरा ने कहा कि इस नए फंड का उद्देश्य एक ऐसा पोर्टफोलियो तैयार करना है जो बॉटम अप स्टॉक आइडिया और टाप डाउन अप्रोच का पालन करे।