मिरे असेट ने दो नए ईटीएफ फंड लांच किए, विदेशों में निवेश का मौका

मुंबई-  मिरै असेट इंवेस्टमेंट मैनेजर्स ने देश का पहला ऐसा पैसिव प्रॉडक्ट लांच किया है जिसके जरिए निवेशको को अमेरिका की 50 मेगा-कैप कंपनियों में एक्सपोजर का फायदा मिलेगा। फंड हाउस ने दो प्रोडक्ट लांच किए है। मिरै असेट एसएंडपी 500 टॉप 50 ईटीएफ  एक ओपन एंडेड फंड है जो S&P 500 Top 50 Total Return Index को ट्रैक करता है।  

दूसरा प्रोडक्ट मिरै असेट एसएंडपी 500 टॉप 50 ईटीएफ फंड ऑफ फंड (Mirae Asset S&P 500 Top 50 ETF Fund of Fund) है। यह एक ओपन एंडेड फंड है और इसका अधिकतम पैसा मिरे एसेट एसएंडपी 500 टॉप 50 ईटीएफ में निवेश होगा। दोनों ही फंड्स के न्यू फंड ऑफर (NFO) 1 सितंबर को खुले हैं। ईटीएफ में निवेश के लिए 14 सितंबर और फंड ऑफ फंड में 15 सितंबर तक का मौका है।  

फंड ऑफ फंड के जरिए निवेशकों के पास ग्रोथ ऑप्शन के साथ डायरेक्ट प्लान और रेगुलर प्लान में निवेश का विकल्प मिलेगा। निवशकों को दोनों ही विकल्प में कम से कम 5 हजार रुपये और उसके बाद 1 रुपये के गुणक में निवेश करना होगा। 

एसएंडपी 500 टॉप 50 इंडेक्स को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह अमेरिका के विभिन्न सेक्टर की एसएंडपी 500 इंडेक्स में शामिल टॉप 50 मेगा-कैप कंपनियों को ट्रैक करती है। यह इंडेक्स आईटी से लेकर स्वास्थ्य क्षेत्र, फाइनेंशियल से लेकर उपभोक्ता, एनर्जी से लेकर कम्यूनिकेशन समेत कई सेक्टरों को ट्रैक करती है। इसका कुल मार्केट कैप 23 लाख करोड़ डॉलर (1680 लाख करोड़ रुपये) है जो भारत की जीडीपी के 8 गुने से भी अधिक है।  

एसएंडपी 500 टॉप 50 ने निफ्टी 50 की तुलना में पिछले 10, 5, 3 और 2 वर्षों में प्रदर्शन से करीब 10 गुना बेहतर प्रदर्शन किया है। हर साल इस इंडेक्स को जून में फिर से तैयार किया जाता है जिसें औसतन 5 साल की बात करें तो हर साल चार कंपनियां बदलती है। इसका मतलब हुआ कि यह इंडेक्स अमेरिकी मार्केट के हिसाब से खुद को बदलता रहता है और प्रासंगिक बना रहता है 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *