म्यूचुअल फंडों का पसंदीदा स्टॉक बना ICICI बैंक, 99,541 करोड़ रुपए का निवेश,HDFC बैंक में 91,854 करोड़ का निवेश
मुंबई- देश में निजी सेक्टर का दूसरा सबसे बड़ा बैंक ICICI बैंक म्यूचुअल फंड हाउसों के रडार पर है। जून की तुलना में जुलाई में इसमें म्यूचुअल फंड हाउसों ने अपना निवेश बढ़ा दिया है। इसका संकेत यह है कि आने वाले समय में यह शेयर अच्छा प्रदर्शन कर सकता है। जुलाई के अंत तक इस बैंक के शेयर्स में फंड हाउसों का कुल निवेश 99,541 करोड़ रुपए था, जबकि HDFC बैंक में 91,854 करोड़ रुपए का निवेश था।
स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट के रिसर्च हेड संतोष मीणा कहते हैं कि HDFC बैंक की तुलना में ICICI बैंक के शेयर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। जनवरी से अब तक ICICI बैंक के शेयर ने 27% का रिटर्न दिया है और यह अपने हाई से 5% कम पर कारोबार कर रहा है। HDFC बैंक के शेयर ने केवल 5.5% का रिटर्न दिया है और हाई से 8% नीचे कारोबार कर रहा है। इकोनॉमी के अच्छे प्रदर्शन से बैंकों का भी प्रदर्शन अच्छा होता है। ऐसे में ICICI, एक्सिस और एसबीआई जैसे बैंक के शेयर अच्छे प्रदर्शन कर सकते हैं।
SBI म्यूचुअल फंड का ICICI बैंक के शेयर्स में कुल निवेश जुलाई तक 18,261 करोड़ रुपए था। जून महीने तक 16,612 करोड़ रुपए का निवेश था। HDFC बैंक के शेयर्स में इस फंड हाउस का जून तक 24,475 करोड़ रुपए का निवेश था। जुलाई में यह कम होकर 23,792 करोड़ रुपए हो गया। हालांकि वैल्यू में कम या ज्यादा का मामला शेयर्स के उतार-चढ़ाव से जुड़ा होता है।
SBI म्यूचुअल फंड के पास HDFC बैंक का जून तक 16.34 करोड़ शेयर था। जुलाई में शेयर्स की संख्या बढ़ कर 16.68 करोड़ हो गई। यानी शेयर्स की संख्या बढ़ी, पर शेयर्स की कीमतों में उतार-चढ़ाव से निवेश का वैल्यू घट गया। एसबीआई म्यूचुअल फंड देश का सबसे बड़ा फंड हाउस है। इसका असेट अंडर मैनेजमेंट यानी एयूएम 5 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है।
ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड की पैरेंट कंपनी ICICI बैंक है। इसका बैंक के शेयर्स में जुलाई तक 13,199 करोड़ रुपए का निवेश था। जून तक 11,680 करोड़ रुपए का निवेश था। जून में इसके पास बैंक के 18.51 करोड़ शेयर्स थे, जो जुलाई में 19.34 करोड़ हो गए। यानी म्यूचुअल फंड ने जून की तुलना में जुलाई में निवेश को 4% बढ़ा दिया। HDFC बैंक में हालांकि इसने 24% निवेश बढ़ाया है।
ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड के पास HDFC बैंक का जून में 5.42 करोड़ शेयर्स था। इसकी वैल्यू 8,121 करोड़ रुपए था। जुलाई में शेयर्स की संख्या बढ़कर 6.71 करोड़ हो गई जबकि वैल्यू 9,567 करोड़ रुपए हो गई। HDFC म्यूचुअल फंड का ICICI बैंक के शेयर्स में जून तक 9,328 करोड़ रुपए का निवेश था जो जुलाई में बढ़ कर 10,080 करोड़ रुपए हो गया। शेयर्स की संख्या 14.79 करोड़ से घट कर 14.77 करोड़ हो गई।
HDFC बैंक में HDFC म्यूचुअल फंड ने 5% निवेश बढ़ाया है। जून में इसके निवेश का कुल वैल्यू 6,371 करोड़ रुपए था जो जुलाई में 6,341 करोड़ रुपए हो गया। निप्पोन म्यूचुअल फंड ने जुलाई में ICICI बैंक में निवेश घटा दिया है। जून में इसके पास 9.51 करोड़ शेयर्स था जो जुलाई में घट कर 9.15 करोड़ हो गया। हालांकि इसी दौरान निवेश का वैल्यू बढ़ गया। जून में निवेश का वैल्यू 6,003 करोड़ रुपए से बढ़ कर जुलाई में 6,242 करोड़ रुपए हो गया।
निप्पोन म्यूचुअल फंड के पास HDFC बैंक का जून में 4.67 करोड़ शेयर्स था और इसका वैल्यू 6,999 करोड़ रुपए था। जुलाई में शेयर्स की संख्या बढ़ कर 4.70 करोड़ हो गई जबकि निवेश का वैल्यू घट कर 6,704 करोड़ रुपए हो गया था।
UTI म्यूचुअल फंड का ICICI बैंक में जुलाई तक निवेश का कुल वैल्यू 6,084 करोड़ रुपए था जो जून में 5,510 करोड़ रुपए था। इसी दौरान शेयर्स की संख्या 8.73 करोड़ से बढ़ कर 8.91 करोड़ हो गई। HDFC बैंक में इसके निवेश का वैल्यू जून में 8,005 करोड़ से घट कर जुलाई में 7,934 करोड़ रुपए हो गया था। हालांकि शेयर्स की संख्या 5.34 करोड़ से बढ़ कर 5.56 करोड़ हो गई। यानी 4% का इजाफा हुआ है।
आदित्य बिरला सन लाइफ म्यूचुअल फंड ने HDFC बैंक में निवेश घटा दिया है। इसका जून में निवेश की कुल वैल्यू 5,006 करोड़ रुपए थी। जुलाई में 4,727 करोड़ रुपए हो गई है। शेयर्स की संख्या 3.34 करोड़ से घट कर 3.31 करोड़ हो गई है। ICICI बैंक में इसका निवेश 5,950 करोड़ से बढ़ कर 6,514 करोड़ रुपए हो गया है। शेयर्स की संख्या 9.43 करोड़ से बढ़ कर 9.54 करोड़ हो गई है।
एक्सिस म्यूचुअल फंड ने ICICI बैंक में अपना निवेश 14% बढ़ा दिया है। जून में इसके पास 5.93 करोड़ शेयर थे। जुलाई में 6.75 करोड़ शेयर हो गए। इसकी वैल्यू जून में 3,744 करोड़ से बढ़ कर जुलाई में 4,604 करोड़ रुपए हो गई। HDFC बैंक में इसके निवेश की कुल वैल्यू 6,655 करोड़ से बढ़कर 6,617 करोड़ रुपए हो गई है। शेयर्स की संख्या 4.44 करोड़ से बढ़ कर 4.64 करोड़ हो गई है।
कोटक महिंद्रा म्यूचुअल फंड के पास जून में ICICI बैंक के 10.99 करोड़ शेयर्स थे। इसकी वैल्यू 6,931 करोड़ रुपए थी। जुलाई में 10.53 करोड़ शेयर रहे, पर इसकी वैल्यू 7,187 करोड़ रुपए थी। HDFC बैंक में इसके निवेश की वैल्यू जुलाई में 5,255 करोड़ रुपए थी जो जून में 5,480 करोड़ रुपए थी। इसके पास बैंक के कुल 3.68 करोड़ शेयर हैं।
ICICI बैंक का शेयर 1 महीने में 717 रुपए तक गया था जो अब 680 रुपए पर है। HDFC बैंक का शेयर 1564 से घट कर 1514 रुपए पर आ गया है। ICICI डायरेक्ट ने HDFC बैंक के शेयर को 1818 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। मोतीलाल ओसवाल ब्रोकिंग हाउस ने ICICI बैंक के शेयर को 835 रुपए के लक्ष्य पर खरीदने की सलाह दी है। दोनों बैंक साल 1994 में शुरू हुए थे।