एलआईसी के आईपीओ में पॉलिसीधारकों को मिल सकता है 5 पर्सेंट डिस्काउंट  

मुंबई- देश का सबसे बड़ा आईपीओ ला रही भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के आईपीओ में इसके पॉलिसीधारकों को 5 पर्सेंट का डिस्काउंट मिलेगा। यानी जिस भाव पर शेयर जारी होगा, उसमें यह डिस्काउंट मिलेगा।  

सूत्रों के मुताबिक इसी हफ्ते 10 फरवरी को एलआईसी अपना मसौदा सेबी के पास जमा करा सकती है। ऐसे में उसे कम से कम एक महीने में आईपीओ लाने की मंजूरी मिलेगी। इसका मतलब कि मार्च के दूसरे हफ्ते में इसका इश्यू आ सकता है। इसके साथ ही रिटेल बिडर्स और इसके कर्मचारियों को यह डिस्काउंट मिलेगा।  

पिछले हफ्ते विनिवेश विभाग के सचिव तुहिन कांत पांडे ने संकेत दिया था कि एलआईसी इसी हफ्ते आईपीओ के लिए सेबी के पास पेपर जमा करा सकती है। उन्होंने कहा का था कि एलआईसी का एंबेडेड वैल्यू 5 लाख करोड़ रुपए से ऊपर है। जबकि एंटरप्राइज वैल्यू इससे कई गुना ज्यादा है। सेबी के पास जमा होने वाले मसौदा से पता चलेगा कि कंपनी कितना पर्सेंट हिस्सा बेचेगी।  

वैसे सरकार इसमें 5 पर्सेंट के करीबन हिस्सा बेच सकती है जिसके एवज में सरकार को 65 से 70 हजार करोड़ रुपए मिल सकते हैं। पहले सरकार 10 पर्सेंट हिस्सा बेचने वाली थी। पर अब यह कहा जा रहा है कि पहले थोड़ा हिस्सा बेचकर सरकार टेस्ट करना चाहती है। बाद में वह और हिस्सा बेच सकती है।  

एलआईसी के पास 12 लाख एजेंट, सवा लाख कर्मचारी और 32 करोड़ पॉलिसीज हैं। इसका असेट अंडर मैनेजमेंट 34 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है। यह दुनिया में सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी है। इसका शेयर बाजार में काफी बड़ा निवेश कंपनियों में है। एलआईसी देश की सबसे बड़ी निवेशक है जो शेयर बाजार में निवेश करती है। पिछले साल सितंबर की छमाही में इसका फायदा 1400 करोड़ रुपए था।  

हालांकि देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की तुलना में इसका फायदा केवल 10 पर्सेंट है। एसबीआई को दिसंबर तिमाही में 8400 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था। जबकि एलआईसी का सालाना फायदा करीबन 2900 करोड़ रुपए है और एसबीआई का सालाना फायदा 32 हजार करोड़ रुपए है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *