एलआईसी के आईपीओ के लिए 16 मर्चेंट बैंकर्स दौड़ में
मुंबई- भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के IPO मैनेजमेंट का काम हासिल करने के लिए मर्चेंट बैंकरों में तगड़ी होड़ है। इसके लिए घरेलू और विदेशी सहित लगभग 16 मर्चेंट बैंकर रेस में हैं। ये बैंकर 24 और 25 अगस्त को डिपार्टमेंट ऑफ इनवेस्टमेंट एंड पब्लिक एसेट मैनेजमेंट (DIPAM) के सामने प्रेजेंटेशन देने वाले हैं। LIC की लिस्टिंग वित्त वर्ष 2021-22 के लिए तय 1.75 लाख करोड़ रुपए की विनिवेश योजना का लक्ष्य हासिल करने के लिहाज से अहम होगी।
देशी-विदेशी वित्तीय संस्थान जो लीड मैनेजर बनने को लेकर होड़ कर रहे हैं, उनके IPO की प्रक्रिया में बहुत से काम होते हैं। वे ऑफर डाक्यूमेंट की ड्राफ्टिंग और डिजाइनिंग का काम करते हैं। प्रॉस्पेक्टस और उनके अहम फीचर्स वाले ऐड तैयार करते हैं। उनको इश्यू के बाद आवेदकों को शेयर एलोकेशन या रिफंड के बारे में बताना होता है। उन्हें एस्क्रो एकाउंट का मैनेजमेंट भी करना होता है, जिसमें एप्लिकेशन के पैसे आते हैं।
DIPAM के सर्कुलर के मुताबिक, बीएनपी पारिबा, सिटीग्रुप ग्लोबल मार्केट्स इंडिया और DSP मेरिल लिंच (अब BofA सिक्योरिटीज के नाम से जानी जाती है) सात इंटरनेशनल बैंक मंगलवार को उसके सामने प्रेजेंटेशन देंगे। कल ही प्रेजेंटेशन देने वाले दूसरे बैंकरों में गोल्डमैन सैक्स (इंडिया) सिक्योरिटीज, HSBC सिक्योरिटीज एंड कैपिटल मार्केट्स, JP मॉर्गन इंडिया, नोमुरा फाइनेंशियल एडवाइजरी एंड सिक्योरिटीज (इंडिया) शामिल हैं।
बुधवार को नौ घरेलू बैंकर दीपम के अधिकारियों के सामने प्रेजेंटेशन देने वाले हैं। IPO के जरिए LIC के शेयरों की बिक्री का काम दीपम देख रहा है। घरेलू बैंकरों में एक्सिस कैपिटल, DAM कैपिटल एडवाइजर्स, HDFC बैंक, ICICI सिक्योरिटीज और IIFL सिक्योरिटीज शामिल हैं। JM फाइनेंशियल, कोटक महिंद्रा कैपिटल, SBI कैपिटल और यस सिक्योरिटीज इंडिया का प्रेजेंटेशन भी बुधवार को होने वाला है।
LIC के IPO के मर्चेंट बैंकर अपॉइंट करने के लिए दीपम ने 15 जुलाई को आवेदन मंगाए थे। कंपनी का इश्यू हैंडल करने के लिए दीपम 10 बुक रनिंग लीड मैनेजरों की टीम अपॉइंट करना चाहता है। इसके लिए बिडिंग करने की अंतिम तारीख 5 अगस्त थी। आर्थिक मामलों की कैबिनेट कमेटी ने पिछले महीने LIC के IPO को हरी झंडी दिखाई थी।