वोडाफोन में हिस्सेदारी बेचेंगे बिरला, सरकार से मांगी मदद

मुंबई- टेलीकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया (VI) के लिए नई दिक्कत सामने आ गई है। अब कंपनी के प्रमोटर और चेयरमैन कुमार मंगलम बिरला ने केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गाबा को एक पत्र लिखकर अपनी हिस्सेदारी बेचने के लिए मदद मांगी है। वोडाफोन आइडिया में उनकी 27 पर्सेंट हिस्सेदारी है। ब्रिटिश कंपनी वोडाफोन पीएलसी की 44% हिस्सेदारी है। 

पत्र में बिरला ने कहा कि वोडाफोन इंडिया का अस्तित्व बचाने के लिए वे अपनी हिस्सेदारी किसी भी सरकारी या घरेलू फाइनेंशियल कंपनी को देने को तैयार हैं। वोडाफोन आइडिया के साथ देश के 27 करोड़ लोग जुड़े हैं। ऐसे में सरकार को फॉरेन इन्वेस्टर्स में भरोसा जगाने के लिए कदम उठाने चाहिए। ऐसा न होने पर वोडाफोन आइडिया को वजूद खतरे में पड़ जाएगा। 

रिलायंस जियो के आने के बाद आइडिया और वोडाफोन ने एक में विलय कर लिया था। उसी के बाद इसका नाम वोडाफोन आइडिया हो गया था। वोडाफोन आइडिया के बोर्ड ने सितंबर 2020 में 25 हजार करोड़ रुपए जुटाने को मंजूरी दी थी, लेकिन कंपनी इसमें असफल रही। कंपनी पर पहले ही 1.8 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है। पत्र में कहा है कि सरकार को तुरंत इस ओर अहम कदम उठाने की जरूरत है। 

पिछले महीने ही सुप्रीम कोर्ट ने AGR कैल्कुलेशन में सुधार के लिए वोडाफोन आइडिया और भारती एयरटेल की याचिका को खारिज कर दिया था। जिसमें वोडाफोन आइडिया ने कहा कि उस पर 21,500 करोड़ रुपए का AGR बकाया है। इसमें से 7,800 करोड़ रुपए का भुगतान कंपनी कर चुकी है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *