सन फार्मा को 1,444 करोड रुपए का फायदा, एक साल पहले 1,655 करोड़ का था घाटा
मुंबई– फार्मास्युटिकल कंपनी सन फार्मा सालाना आधार पर घाटे से मुनाफे में आई है। सन फार्मा को अप्रैल से जून के दौरान 1444 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट हुआ है। जबकि पिछली साल की समान अवधि में कंपनी को 1655.6 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।
अप्रैल से जून के दौरान कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 9669.4 करोड़ रुपए रहा है, जो कि पिछली साल की जून तिमाही में 7585 करोड़ रुपए था। इसके अलावा कामकाजी मुनाफा 1843 करोड़ रुपए से बढ़कर 2821 करोड़ रुपए हो गया है। कंपनी के मैनेजमेंट डायरेक्टर दिलीप सांघवी ने बताया, “हम अपने ग्लोबल बिजनेस पर फोकस कर रहे हैं। इसके लिए अमेरिका और कनाडा में नई दवाइयां उतारने की तैयारी है।”
कंपनी मैनेजमेंट ने बताया कि पहली तिमाही में पहले से मौजूद और कोविड से जु़ड़ी दवाइयों की अच्छी बिक्री रही, जिसके कारण बिजनेस में मजबूत ग्रोथ देखने को मिली। पिछली साल की चौथी तिमाही के मुकाबले इस साल की पहली तिमाही में सभी बिजनेस ने अच्छा प्रदर्शन किया।