इस शेयर में 1 लाख रुपए बन गया 1 करोड़, 17 रुपए का शेयर 6,177 रुपए पर पहुंच गया

मुंबई- साल 2020 में कोरोना की मार से भले ही पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गई हो लेकिन भारतीय शेयर बाजार ने शानदार वापसी की है। शेयर मार्केट ने नयारिकॉर्ड बनाया। बाजार की इस शानदार वापसी से साल 2021 में बड़ी संख्या में मल्टीबैगर शेयरों को देखने को मिला। हालांकि कुछ शेयर ऐसे भी हैं जो हमेशा बुल मार्केट के पंसदीदा बने हुए हैं। 

ऐसे ही एक स्टॉक है बजाज फाइनेंस का, जिसने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है। बजाज फाइनेंस एक ऐसा स्टॉक है जो अब तक 17.64 रुपए प्रति शेयर से बढ़कर 6,177.05 रुपए प्रति शेयर हो गया है। पिछले 12 साल में इस शेयर ने 349 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है।  बजाज फाइनेंस का शेयर लिस्टिंग के दिन 5.75 रुपये पर बंद हुआ था। यह फाइनेंशियल स्टॉक अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न दे रहा है। साल 2008 में इस शेयर की कीमत करीब 45 रुपये तक बढ़ गई थी। यह दौर था जब पूरी दुनिया मंदी के दौर से गुजर रही थी। 

बाजार में स्थिरता आने के बाद बजाज फाइनेंस ने फिर से उड़ान भरना शुरू कर दिया और पिछले 12 साल में इस स्टॉक ने 17.64 रुपये प्रति शेयर से बढ़कर 6,177.05 रुपये प्रति शेयर के भाव पर पहुंच गया। यानी पिछले 12 सालों में इस शेयर के दाम 350 गुना बढ़ गए। पिछले 5 साल में बजाज फाइनेंस के शेयर ने 495 फीसदी से अधिक रिटर्न दिया है। जबकि इसने 1 साल में करीब 95 फीसदी का रिटर्न दिया है। इसी तरह पिछले 6 महीने में इस शेयर ने अपने निवेशकों को 25 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है।  

बजाज फाइनेंस के शेयरों में हो रहे इस बढ़त पर नजर डालें तो यह निष्कर्ष निकलता है कि अगर किसी निवेशक ने 6 महीना पहले 1 लाख रुपये निवेश किया होगा, उसके करीब 1.25 लाख रुपये हो गए होंगे। इसी तरह उसने अगर 1 लाख रुपये एक साल पहले लगाए होते तो 1.95 लाख रुपये हो जाते। अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में साल 2009 की ग्लोबल मंदी के बाद 1 लाख रुपये लगाए होते तो यह इन 12 सालों में यह 1 लाख रुपये का निवेश बढ़कर 3.5 करोड़ रुपये हो जाता। इस 12 साल की अवधि में इस स्टॉक प्राइस 350 गुना बढ़ा है। 

इस रिटर्न में सिर्फ शेयर कीमतों में हुई बढ़त ही शामिल है। इसके अलावा कंपनी ने डिविडेंड (dividend) का भी ऐलान किया है। डिविडेंड से होने वाली इनकम इस रिटर्न में शामिल नहीं है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *