इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश बन गया अब एक करोड़ रुपये से ज्यादा

मुंबई-एक शेयर में पिछले कुछ सालों में एक लाख रुपये के निवेश को एक करोड़ रुपये से ज्यादा में बदल दिया है। यानी निवेशकों को करोड़पति बना दिया है। उस समय इसकी कीमत 10 रुपये से काफी कम थी। इसका नाम सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड (CG Power and Industrial Solutions Ltd) है।

सोमवार को शेयर मार्केट में तेजी रही। सोमवार को यह शेयर 0.71% की तेजी के साथ 728.75 रुपये पर बंद हुआ। दिन के कारोबार के दौरान यह 730 रुपये के स्तर को पार कर गया था। हालांकि पिछला एक महीना इसका गिरावट भरा रहा है। वहीं इस साल भी इस शेयर का कुल रिटर्न गिरा है। लेकिन लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों की जेब भर दी है।

इस शेयर में शुक्रवार को 12 फीसदी की तेजी आई थी। ऐसा इसलिए क्योंकि सीजी पावर ने सेमीकंडक्टर के लिए एक जॉइंट वेंचर कंपनी (JVC) बनाने की घोषणा की है। मुरुगप्पा ग्रुप की इस कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को बताया कि उन्होंने रेनेसास माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स और थाईलैंड की स्टार्स माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स के साथ मिलकर एक सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट फैसिलिटी बनाने और चलाने के लिए एक जॉइंट वेंचर एग्रीमेंट किया है। यह जॉइंट वेंचर अगले 5 सालों में 7,600 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।

अगर किसी ने 66 महीने पहले इसमें एक लाख रुपये का निवेश किया होता तो वह रकम बढ़कर एक करोड़ रुपये से ज्यादा हो चुकी होती। मई 2020 की शुरुआत में इसके शेयर की कीमत करीब 7 रुपये थी। अब यह शेयर करीब 729 रुपये पर पहुंच गया है। ऐसे में तब से लेकर अब तक करीब 66 महीने में इसने 10328% रिटर्न दिया है। इतने में इसने एक लाख रुपये के निवेश को एक करोड़ रुपये से ज्यादा में बदल दिया है।

सीजी पावर भारतीय कंपनी है जो बिजली से जुड़ी सेवाएं और समाधान देती है। यह देश की बिजली इंजीनियरिंग इंडस्ट्री में एक बड़ी कंपनी है। यह कंपनी भारतीय रेलवे के लिए इंजन के पुर्जे, ट्रैक्शन मोटर (जो ट्रेन को चलाने वाली मोटर होती है) और सिग्नलिंग रिले (जो ट्रेनों के सिग्नल को नियंत्रित करते हैं) बनाती है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *