मारुति सुजुकी का रिकॉर्ड प्रदर्शन, एक महीने में चार लाख कारों की बुकिंग, जीएसटी में कटौती से बढ़ी मांग
मुंबई– देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने इस त्योहारी सीजन में बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया है। जीएसटी की नई दरें लागू होने के बाद कंपनी को सिर्फ चार हफ्तों में चार लाख से अधिक कारों की बुकिंग और 2.5 लाख यूनिट की रिटेल सेल मिली है। कंपनी के इतिहास में यह अब तक का सबसे सफल त्योहारी महीना रहा है।
22 सितंबर को जीएसटी 2.0 दरें लागू होने के बाद, शुरुआती स्तर की कारों (एंट्री-लेवल सेगमेंट) की मांग में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। कंपनी के सीनियर एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (मार्केटिंग एंड सेल्स) पार्थो बनर्जी ने बताया कि पिछले चार सप्ताह में हर हफ्ते एक लाख बुकिंग हुई — जो अब तक का सर्वोच्च स्तर है।
मारुति को इस दौरान ऑल्टो, सेलेरियो, वैगनआर और एस-प्रेसो जैसी छोटी कारों के लिए 80,000 से ज्यादा बुकिंग प्राप्त हुईं। यह खास इसलिए है क्योंकि बीते कुछ वर्षों से इस सेगमेंट की बिक्री में लगातार गिरावट देखी जा रही थी। अब ताजा आंकड़े इस श्रेणी में मजबूत रिकवरी का संकेत दे रहे हैं।
बनर्जी के अनुसार, जीएसटी लागू होने से पहले छोटी कारों की बिक्री में हिस्सेदारी 16.7% थी, जो अब बढ़कर 21.5% हो गई है। उन्होंने बताया कि पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या में तेज वृद्धि हुई है, जो उपभोक्ता व्यवहार में सकारात्मक बदलाव दर्शाता है। बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए कंपनी ने उत्पादन क्षमता भी बढ़ा दी है।