यूपी में 10 लाख करोड़ रूपये की परियोजनाओं के धरातल पर उतरने की संभावना, योजना शुरू

मुंबई- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इसी साल नवंबर में एक और ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारी कर रही है। इस बार की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में 10 लाख करोड़ रूपये की परियोजनाओं के धरातल पर उतरने की संभावना है। प्रदेश सरकार अब तक चार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन कर चुकी है। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए योगी सरकार के मंत्री व अधिकारी चीन, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, यूएई, कतर और कनाडा में अंतर्राष्ट्रीय रोड शो भी करेंगे।

उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने इन्वेस्ट यूपी द्वारा निवेश प्रस्ताव को धरातल पर उतारने के लिए नवंबर 2025 में प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की तैयारियों की समीक्षा की। जिसमें मंत्री नन्दी ने अधिकारियों को उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वाला राज्य बनाने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाने एवं उद्यमियों को हर सम्भव सहायता मुहैया कराए जाने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में नवंबर 2025 में प्रस्तावित पांचवी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की सफलता को लेकर चर्चा हुई। जिसमें इस बार पांच लाख करोड़ से अधिक के निवेश को धरातल पर उतारने लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

औद्योगिक विकास मंत्री ने इन्वेस्ट यूपी कार्यालय में निवेश सारथी पोर्टल के तहत उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित निवेश को धरातल पर उतारने एवं निवेशकों की सहायता के लिए विभिन्न जिलों में तैनात उद्यमी मित्रों के कुशल नेटवर्क के कार्य संचालन को व्यवस्थित और डिजिटल बनाने की दिशा में इन्वेस्ट यूपी द्वारा तैयार किए गए मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली (एचआरएमएस) पोर्टल का माउस पर क्लिक कर उ‌द्घाटन किया। एचआरएमएस पोर्टल निवेशकों और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच सेतु का काम कर रहे उद्यमी मित्रों के कार्यों को सुव्यवस्थित करने में मददगार साबित होगा।

समीक्षा बैठक में अधिकारियों ने बताया कि ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी में 12 लाख 10 हजार 274 करोड़ रूपए की 16 हजार 478 परियोजनाएं शामिल हुई। जिनमें से चार लाख 33 हजार 528 करोड़ की 8 हजार 363 परियोजनाओं का वाणिज्यिक संचालन शुरू हो गया है। वहीं सात लाख 76 हजार 746 करोड़ रूपए की 8 हजार 115 परियोजनाएं क्रियान्वयन अधीन हैं। सीईओ इन्वेस्ट यूपी विजय किरण आनन्द ने बताया कि अभी हाल ही में दो लाख करोड़ रूपए का निवेश करने वाली 62 कम्पनियों को एलओसी दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *