टाइटन : शेयर 6 फीसदी टूटने से 60 मिनट में झुनझुनवाला के 900 करोड़ डूबे
मुंबई- टाइटन कंपनी के शेयरों में मंगलवार को बाजार खुलते ही 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आ गई। इससे इसमें दिग्गज निवेशक झुनझुनवाला परिवार को एक मिनट में ही 900 करोड़ रुपये की चपत लग गई। टाइटन ने कहा, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में उसके कारोबार में उतार-चढ़ाव रहा। इससे शेयरों में गिरावट दिखी। झुनझुनवाला परिवार के पास कंपनी में 5.15 फीसदी हिस्सा है। उधर, टाइटन की पूंजी 20,086 करोड़ रुपये घटकर 3,05,451 करोड़ रुपये हो गई।
बैंकिंग और चुनिंदा आईटी शेयरों की खरीदी के दम पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई सेंसेक्स 270.01 अंक बढ़कर 83,712.51 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 61.20 अंकों की तेजी के साथ 25,522.50 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 18 तेजी में और 12 गिरावट में रहे। बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में कोटक महिंद्रा, इटरनल, एशियन पेंट्स और एनटीपीसी रहे। गिरने वालों में टाइटन, ट्रेंट, एक्सिस बैंक और मारुति रहे। बीएसई पर कुल 4,167 शेयरों में कारोबार। 1,854 बढ़त में, 2,176 गिरावट में। बाजार की पूंजी मामूली बढ़कर 461.38 लाख करोड़ रुपये रही।

