एअर इंडिया के पायलट ने जयपुर में खड़ी कर दी फ्लाइट, कहा समय पूरा हुआ
मुंबई- लंदन से दिल्ली जा रही एअर इंडिया की इंटरनेशनल फ्लाइट को पायलट जयपुर में छोड़कर चले गए। पायलट का कहना था कि उनका ड्यूटी टाइम पूरा हो गया है। फ्लाइट में सवार पैसेंजर 6 घंटे तक जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होते रहे। बाद में बाय रोड उन्हें दिल्ली भेजा गया।
दिल्ली में खराब मौसम की वजह से रविवार को 3 इंटरनेशनल और 2 डोमेस्टिक फ्लाइट जयपुर डायवर्ट की गईं थी। इनमें एअर इंडिया की दो, स्पाइसजेट की दो और गल्फ स्ट्रीम की एक फ्लाइट थी।
एअर इंडिया की फ्लाइट AI-112 लंदन से सुबह 6:00 बजे दिल्ली पहुंचने वाली थी। खराब मौसम की वजह से फ्लाइट को जयपुर उतारा गया था। डायवर्ट होने वाली एअर इंडिया की दूसरी फ्लाइट दुबई से दिल्ली जा रही थी। गल्फ स्ट्रीम की फ्लाइट बहरीन से दिल्ली जा रही थी। जबकि स्पाइस जेट की एक फ्लाइट पुणे से जबकि दूसरी गुवाहाटी से दिल्ली जा रही थी।
फ्लाइट में सवार ब्रिटिश-इंडियन अदित ने कहा कि यात्री परेशान हो रहे थे, लेकिन एअर इंडिया ने उन्हें दिल्ली भेजने की व्यवस्था नहीं की। एविएशन मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को ट्वीट करके शिकायत की।
इसके बाद एअर इंडिया ने जल्द ही समाधान का वादा किया। फिर भी 6 घंटे से ज्यादा समय तक लोगों को परेशान होना पड़ा। बाद में एअर इंडिया ने कुछ यात्रियों को वोल्वो बस से, तो कुछ को कैब से दिल्ली भेजा गया। फ्लाइट डायवर्ट होने से इनमें सवार 150 से ज्यादा पैसेंजर्स को करीब 6 घंटे तक जयपुर एयरपोर्ट पर परेशान होना पड़ा। नाराज पैसेंजर्स ने एयरपोर्ट पर हंगामा शुरू कर दिया। एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से पैसेंजर्स की नाराजगी दूर करने के लिए उन्हें खाना और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।