फ्रांस की पर्नोड रिकार्ड की इंपीरियल ब्लू को खरीदेगी तिलकनगर इंडस्ट्रीज

मुंबई- मैनसन हाउस ब्रांडी बनाने वाली कंपनी तिलकनगर इंडस्ट्रीज फ्रांसीसी शराब कंपनी पर्नोड रिकार्ड से इम्पीरियल ब्लू व्हिस्की खरीदने के लिए बातचीत कर रही है। तिलकनगर इस डील को पूरा करने के लिए कर्ज और इक्विटी से फंड जुटाएगी।

पहले की खबरों के मुताबिक यह लगभग 5,150-5,578 करोड़ रुपए हो सकता है। तिलकनगर पिछले साल से इस कंपनी को खरीदने की रेस में सबसे आगे रही है। तिलकनगर इंडस्ट्रीज ने 2012 में मैनसन हाउस ब्रांड के जरिए व्हिस्की मार्केट में कदम रखा था, लेकिन उसकी बिक्री का 90% हिस्सा अभी भी ब्रांडी से आता है।

इम्पीरियल ब्लू, जो भारत में तीसरा सबसे बड़ा व्हिस्की ब्रांड है। इसको खरीदने से तिलकनगर को बाजार में बड़ा उछाल मिल सकता है। इम्पीरियल ब्लू भारत में व्हिस्की की बिक्री के मामले में तीसरा सबसे बड़ा ब्रांड है, जिसकी बाजार हिस्सेदारी 8.6% है। यह ब्रांड मैकडॉवेल्स और रॉयल स्टैग से पीछे है।

जापानी शराब कंपनी सनटोरी ने भी इम्पीरियल ब्लू के लिए फिर से बोली लगाई है। सनटोरी पहले पर्नोड रिकार्ड की 8,582 करोड़ रुपए की मांग के कारण इस दौड़ से बाहर हो गई थी। इसके अलावा लंदन के एंटरप्रेन्योर रवि देओल की कंपनी इनब्रू बेवरेजेज भी इस अधिग्रहण की होड़ में शामिल थी।

अगर यह डील सफल होती है, तो तिलकनगर इंडस्ट्रीज के लिए यह एक बड़ा कदम होगा। इम्पीरियल ब्लू की मजबूत बाजार उपस्थिति और बिक्री के आंकड़े तिलकनगर को व्हिस्की बाजार में एक मजबूत प्लेयर बना सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *