उत्तर प्रदेश में बिजली होगी महंगी, 30 प्रतिशत भाव बढ़ाने की सरकारी योजना
मुंबई- खराब वसूली, मंहगी होती जा रही बिजली और बढ़ते घाटे के मद्देनजर उत्तर प्रदेश पॉवर कारपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) बिजली दरों में भारी भरकम इजाफे की तैयारी में है। कारपोरेशन ने विद्युत नियामक आयोग के सामने वास्तविक आय-व्यय के आधार बिजली वितरण कम्पनियों का लेखा-जोखा पेश करते हुए दरों में कम से कम 30 फीसदी वृद्धि का आग्रह किया है।
वित्तीय वर्ष 2024-25 में पावर कॉरपोरेशन एवं डिस्कॉम्स का कुल खर्चा 1,10,511 करोड़ रूपये रहा है। वहीं बिजली खरीद का खर्च विगत वर्ष से 12 फीसदी और परिचालन एवं अनुरक्षण खर्च में व्यय 6 फीसदी बढ़ गया है। इन खर्चों के विरूद्ध मात्र रू0 61,996 करोड़ ही राजस्व प्राप्त हुआ है, जो विगत वर्ष से 8 फीसदी कम है।
कॉरपोरेशन का कहना है कि बिजली दरें तय करते समय नियामक आयोग द्वारा कलेक्शन एफिशियेन्सी को सौ फीसदी माना जाता है। इसका मतलब है कि जो भी विद्युत बिल उपभोक्ताओं को दिया जाता है, उसके सापेक्ष पूरी धनराशि विभाग द्वारा वसूल कर ली जाती है। वास्तव में यह नही है।
कॉरपोरेशन ने बताया है कि निरन्तर विद्युत बिल वसूली अभियान चलाने के उपरान्त भी 54.24 लाख उपभोक्ताओं ने अब तक एक बार भी बिजली के बिल का भुगतान नही किया हैै। इन सभी उपभोक्ताओं पर 36,353 करोड़ रूपये बकाया है। वहीं 78.65 लाख लोगो ने पिछले 6 माह से बिजली बिल का भुगतान नही किया है। इन पर भी 36,117 करोड़ रूपये बिजली का बिल बकाया है। इस कारण से राजस्व वसूली आशा के अनुरूप नहीं हो पा रही है व कारपोरेशन का घाटा लगातार बढ़ता जा रहा है।
आयोग के सामने पेश लेखा-जोखा में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में पावर कारपोरेशन एवं डिस्काम्स का कुल खर्चा 107,209 करोड़ रूपये रहा है, जिसमें मुख्य रूप से बिजली खरीद में 77,013 करोड़, परिचालन एवं अनुरक्षण में 7,927 करोड़, व्याज के भुगतान में 6,286 करोड़ रूपये व मूल ऋण के भुगतान में 15,983 करोड़ रूपये खर्च हुआ है जबकि राजस्व मात्र 67,955 करोड़ रूपये ही प्राप्त हुआ है। इस प्रकार कुल कैश गैप 39,254 करोड़ रूपये रहा। जिसको पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 19,494 करोड़ की धनराशि सब्सिडी के तौर पर दिया तथा 13,850 करोड़ रूपये की धनराशि लास फण्डिंग/अनुदान के रूप में सरकार ने देकर मदद की। फिर भी शेष 5,910 करोड़ रूपये के कैश गैप को पावर कारपोरेशन एवं डिस्काम्स द्वारा अतिरिक्त ऋण लेकर पूरा किया गया।
कॉरपोरेशन के बताया है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए यह कैशगैप लगभग 54,530 करोड़ रहने का अनुमान है। इस प्रकार पिछले एक वर्ष में कैश गैप में 23.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है तथा बैंक लोन में 28 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।