देश का निर्यात अप्रैल में 9 फीसदी बढ़ा, व्यापार घाटा 5 महीने के शीर्ष पर

मुंबई- इलेक्ट्रॉनिक्स और इंजीनियरिंग सामान जैसे क्षेत्रों में अच्छी वृद्धि के कारण अप्रैल में भारत का निर्यात 9.03 प्रतिशत बढ़कर 38.49 अरब डॉलर हो गया। व्यापार घाटा भी बढ़कर पांच महीने के शीर्ष 26.42 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वाणिज्य मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को बताया, कच्चे तेल और उर्वरक के आयात में वृद्धि के कारण अप्रैल में आयात पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 19.12 प्रतिशत बढ़कर 64.91 अरब डॉलर हो गया।

मंत्रालय के मुताबिक, आयात और निर्यात के मूल्य के बीच का अंतर यानी व्यापार घाटा अप्रैल से पहले नवंबर, 2024 में 31.77 अरब डॉलर था। अप्रैल के दौरान जिन क्षेत्रों के निर्यात में वृद्धि दर्ज की गई उनमें तंबाकू, कॉफी, समुद्री उत्पाद, चाय, सभी प्रकार के सिले-सिलाए वस्त्र, चावल, रत्न एवं आभूषण, मसाले, पेट्रोलियम उत्पाद और फार्मास्यूटिकल्स शामिल हैं।

इलेक्ट्रॉनिक्स और इंजीनियरिंग सामानों का निर्यात क्रमश: 39.51 प्रतिशत और 11.28 प्रतिशत बढ़कर 3.69 अरब डॉलर और 9.51 अरब डॉलर हो गया। कच्चे तेल का आयात 25.6 प्रतिशत बढ़कर 20.7 अरब डॉलर हो गया। सोने का आयात 4.86 प्रतिशत बढ़कर 3.09 अरब डॉलर रहा।

आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल, 2025 के लिए सेवाओं के निर्यात का अनुमानित मूल्य 35.31 अरब डॉलर था जो अप्रैल, 2024 में 30.18 अरब डॉलर था। सेवाओं के आयात का अनुमानित मूल्य 17.54 अरब डॉलर रहा, जो अप्रैल, 2024 में 16.76 अरब डॉलर था।

वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा, मुझे उम्मीद है कि भारत इस निर्यात गति को बनाए रखेगा और वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद यह हमारे लिए एक अच्छा वर्ष होगा। हमने इस साल की शुरुआत धमाकेदार तरीके से की है। 20 देशों और छह वस्तुओं पर ध्यान केंद्रित करने की रणनीति के सकारात्मक परिणाम मिल रहे हैं। वाणिज्य मंत्रालय इस पर ध्यान केंद्रित करना जारी रखेगा। जल्द ही कई मुक्त व्यापार समझौते संपन्न होने जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *