इस कंपनी के शेयर में मिल सकता है 36 पर्सेंट का फायदा, यह है इसका भाव

मुंबई- बाजार के इस उथल -पुथल के माहौल के बीच ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने अदाणी ग्रुप के स्टॉक अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) को लॉन्ग टर्म लिहाज से खरीदने की सलाह दी है।

ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने कहा, अदाणी विल्मर (Adani Wilmar) का शेयर 424 रुपये तक जा सकता है। इस तरह से स्टॉक भविष्य में 36% का अपसाइड दिखा सकता है। अदाणी विल्मर के शेयर गुरुवार को बीएसई पर 271 रुपये के भाव पर बंद हुए थे।

अदाणी विल्मर के शेयर की परफॉर्मेंस पर नजर डाले तो स्टॉक अपने हाई से 33% नीचे है। हालांकि, स्टॉक में पिछले एक महीने में रिकवरी के संकेत आए है। इस दौरान शेयर 11% चढ़ा है। वहीं, पिछले तीन महीने में शेयर लगभग 19% और 21% गिर गया है। पिछले एक साल में शेयर करीब 25% गिरा है। स्टॉक का 52 वीक हाई 404 रुपये और लो 231 रुपये है।

नुवामा ने कहा कि अदाणी विल्मर ने चौथी तिमाही (Q4FY25) के लिए उम्मीद से बेहतर बिज़नेस अपडेट जारी किया है। अब हमें कंपनी की आय में सालाना आधार पर 36% की वृद्धि की उम्मीद है, जो पहले के 19% अनुमान से अधिक है।

ब्रोकरेज के अनुसार, पूरे वित्त वर्ष 2024-25 (FY25) के लिए कंपनी के वॉल्यूम में 10% की सालाना वृद्धि का अनुमान है। इसमें खाद्य तेल (Edible Oils) से 10% और फूड व एफएमसीजी (Food & FMCG) से 28% की मजबूत वॉल्यूम ग्रोथ देखने को मिल सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *